Dhanbad News: 36 घंटे का हैकफेस्ट संपन्न, देर शाम सभी टीमों ने दिया प्रेजेंटेशन
आइआइटी आइएसएम धनबाद में आयोजित 36 घंटे का हैकफेस्ट 2025 रविवार दोपहर को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. इसमें 126 टीमों ने 11 प्रॉब्लम स्टेटमेंट का अपने तरीके से समाधान किया.
By ASHOK KUMAR | April 7, 2025 1:54 AM
धनबाद.
आइआइटी आइएसएम धनबाद में आयोजित 36 घंटे का हैकफेस्ट 2025 रविवार दोपहर को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया. इसमें आइआइटी आइएसएम की 71 टीमों के साथ देश के विभिन्न तकनीकी शिक्षण संस्थानों की 55 टीमों ने भाग लिया. सभी टीमों ने नौ कंपनियों द्वारा दिए गए 11 प्रॉब्लम स्टेटमेंट्स का अपने-अपने तरीके से समाधान प्रस्तुत किया. फेस्ट के समापन पर देर रात तक सभी टीमों ने एक-एक कर अपने समाधान का प्रेजेंटेशन दिया. इस हैकफेस्ट में छात्रों ने कुछ जटिल और महत्वपूर्ण समस्याओं का व्यावहारिक समाधान प्रस्तुत किया, जिनमें प्रमुख रूप से निम्न चुनौतियां शामिल थीं.
सीमा की रीयल टाइम निगरानी प्रणाली
वर्तमान समय में सीमा निगरानी प्रणालियां उच्च लागत, सीमित कवरेज और स्केलेबिलिटी जैसी समस्याओं से जूझ रही हैं. कई बार गश्ती दल छिपे हुए घुसपैठियों या क्षतिग्रस्त बाड़ों की पहचान नहीं कर पाते. इन चुनौतियों से निपटने के लिए छात्रों को ऐसा रीयल-टाइम मॉनिटरिंग सिस्टम विकसित करने का कार्य दिया गया था, जो भेष बदले घुसपैठियों और ड्रोन हमलों जैसी समस्याओं से प्रभावी ढंग से रीयल टाइम में निपट सके.
इवेंट टिकट बिक्री और मार्केटिंग की रीयल-टाइम ट्रैकिंग
फूड डिलिवरी कंपनी के लिए यूज़र एंगेजमेंट और ऑर्डर वैल्यू बढ़ाना चुनौती
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .