Dhanbad News: 15 दिन में 430 लोग अवैध रूप से चेन पुलिंग करते पकड़ाये

इसीआर के सुरक्षा बलों द्वारा अवैध रूप से चेन पुलिंग कर रेल गाड़ियों को रोकने वालों के खिलाफ ऑपरेशन ‘समय पालन चलाकर ऐसे 430 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

By ASHOK KUMAR | May 17, 2025 1:22 AM
feature

धनबाद.

पूर्व मध्य रेल द्वारा बिना पर्याप्त कारण अवैध रूप से चेन पुलिंग कर रेल गाड़ियों को जहां-तहां रोकने वालों के खिलाफ नियमित कार्रवाई की जाती रही है. इसी क्रम इसीआर के सुरक्षा बलों द्वारा ऑपरेशन ‘समय पालन‘ के तहत ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. इसके तहत एक से 15 मई तक पांचों डिवीजन में विशेष अभियान चलाकर बिना उचित कारण के चेन पुलिंग करने के आरोप में 430 लोगों को हिरासत में लिया गया है. इनके विरुद्ध रेल अधिनियम की धारा 141 के तहत कार्रवाई की गयी है. इसमें सर्वाधिक 179 लोग दानापुर मंडल में पकड़े गये. वहीं समस्तीपुर मंडल में 132, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 47, धनबाद मंडल में 41 तथा सोनपुर मंडल में 31 लोगों को हिरासत में लिया गया.

महिला बोगी में सफर करते 426 पकड़ाये

इसी तरह महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ऑपरेशन ‘महिला सुरक्षा‘ के तहत महिला कोच में यात्रा करने वाले पुरुष यात्रियों के खिलाफ भी धर-पकड़ अभियान चलाया गया. एक से 15 मई के बीच चले विशेष अभियान में धनबाद रेल मंडल में 426 पुरुष यात्री महिला बोगी में सफर करते पकड़े गये. जबकि दानापुर मंडल में सर्वाधिक 947 लोग, सोनपुर मंडल में 384, पं. दीन दयाल उपाध्याय मंडल में 334 तथा समस्तीपुर मंडल में 182 पुरुष यात्रियों को हिरासत में लिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version