Dhanbad News : भौंरा ओपी अंतर्गत भौंरा ऊपर बाजार मारवाड़ी पट्टी निवासी टायर शोरूम के मालिक स्व. पवन अग्रवाल उर्फ टुनू अग्रवाल के बंद आवास का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी सहित करीब पांच लाख से अधिक की संपत्ति चुरा ली. स्व. अग्रवाल की पत्नी मीरा अग्रवाल 12 मार्च को अपनी बेटी के पास दिल्ली गयी हुई थी. जब मंगलवार को दिल्ली से अपने घर भौंरा पहुंची, तो घटना का पता चला. घर का सारा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था. सूचना भौंरा ओपी पुलिस को मिली, तो भौंरा ओपी के प्रभारी (प्रभार) संतोष कुमार पहुंचे और सभी कमरों का मुआयना किया. पुलिस ने चोरों द्वारा लाये गये चाबी का गुच्छा भी जब्त कर लिया. दो अलमारी का लॉक तोड़ उसमें रखे सोने-चांदी के जेवरात समेत अन्य कीमती सामान ले भागे हैं. पलंग के बॉक्स को खोल कर इन्वर्टर सेट को भी ले भागा है.
संबंधित खबर
और खबरें