Dhanbad News : बिरसा मुंडा मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुक्रवार को दो दिवसीय 39वां जिला एथलेटिक मीट शुरू हुआ. उद्घाटन संघ की जिला अध्यक्ष किरण रानी नायक ने संघ का झंडाेत्तोलन कर किया. अव्यवस्था के बीच आयोजित प्रतियोगिता में जिले के 500 से अधिक महिला-पुरुष खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया. प्रतियोगिता में धनबाद पब्लिक स्कूल, होली मदर अकादमी, टाटा फीडर सेंटर, रंगोली क्लब गोमो, स्पोर्ट्स क्लब मैथन, डायमंड जुबली क्लब, धनबाद एथलेटिक्स सेंटर, ट्रैक व फील्ड क्लब आदि टीमों ने हिस्सा लिया. मौके पर महासचिव बंधन टोप्पो, कोषाध्यक्ष जुबैर आलम, तारकनाथ दास, पीएन बनर्जी, प्रदीप घोष, विवेक सिंह, जयराम भगत आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें