Dhanbad News : 501 महिलाओं ने मंगल कलश लेकर किया नगर भ्रमण

जागृत मंदिर चीरागोड़ा में तीन दिवसीय प्रथम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव रूद्र चंडी महायज्ञ शुरू

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 14, 2025 12:56 AM
an image

जागृत मंदिर चीरागोड़ा में तीन दिवसीय प्रथम प्राण प्रतिष्ठा उत्सव व रूद्र चंडी महायज्ञ रविवार को शुरू हुआ. यज्ञ आचार्य सुबोध पांडेय के नेतृत्व में आचार्य सुनील पांडेय, अखिलेश पांडेय, ऋषभ कुमार पांडेय, सुमन पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार से अनुष्ठान शुरू किया. उसके बाद महिलाएं सिर पर मंगल कलश लेकर नगर भ्रमण पर निकलीं. इस दौरान गाजे-बाजे के साथ माता रानी के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. भाजपा नेता कुंभनाथ सिंह भी अपने समर्थकों के साथ कलश यात्रा में शामिल हुए. यात्रा लोको टैंक से जल लेकर हीरापुर पार्क मार्केट होते हुए पुनः मंदिर पहुंची. आचार्य सुबोध पांडेय ने सर्वप्रथम पंचांग पूजन, इसके बाद अग्नि स्थापन व मंडप प्रवेश कराया गया. जगत जननी जगदंबा, शंकर भगवान, राम दरबार, राधा, कृष्ण, बजरंगबली, शीतला माता की प्रतिमा की पूजा की गयी. 14 जुलाई को महारुद्राभिषेक व समस्त प्राण प्रतिष्ठित प्रतिमा का पूजन होगा. 15 जुलाई को भगवती का पूजन, चंडीपाठ किया जायेगा. तीन दिवसीय यज्ञ को सफल बनाने में वरिष्ठ अधिवक्ता अयोध्या प्रसाद, अमरेंद्र कुमार सहाय, मनोज मालाकार, संतोष मिश्रा, अमितेश सहाय, विजय तिवारी, अरुण दुबे, कुणाल सिंह, मनोरंजन कुमार दुबे , राजेश कुमार सिन्हा, कुमार अरविंद, रवींद्र कुमार, प्रशांत सिन्हा, बिल्लू कुमार गुप्ता, अनूप कुमार सहाय, अजय कुमार भट्ट, अक्षत सिन्हा, नीतीश, राजमनी देवी लगे हुए हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version