Dhanbad News : धनबाद में धूमधाम से मना 77वां सीए डे, बोले मुख्य प्रधान आयकर आयुक्त-राष्ट्र निर्माण के जिम्मेदार सैनिक हैं चार्टर्ड अकाउंटेंट

कार्यक्रम के दौरान गायन, नृत्य, चित्रकला, नाटक और स्टैंडअप कॉमेडी जैसी प्रतियोगिताएं हुई

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 3, 2025 1:27 AM
an image

आइसीएआइ की धनबाद शाखा ने 77वां सीए डे के मौके पर बीसीसीएल कम्युनिटी हॉल, कोयलानगर में ‘सीए छात्र युवा महोत्सव’ का आयोजन किया. इसमें बिहार व झारखंड मुख्य प्रधान आयकर आयुक्त जयंत मिश्रा ने सीए के छात्रों को संबोधित किया.उन्होंने कहा कि सीए एक परफेक्शनिस्ट होते हैं. यह केवल डिग्री नहीं, बल्कि एक दृष्टिकोण है. जहां हर उत्तर तथ्यों पर आधारित होता है, हर सलाह सोच-समझकर दी जाती है और बिना पुष्टि के कोई बात नहीं की जाती. सीए का काम सिर्फ वित्तीय रिपोर्टिंग तक सीमित नहीं, बल्कि देश की आर्थिक नींव को मजबूत करने में इनकी भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है. आज के दौर में जब टैक्स कानून, अकाउंटिंग स्टैंडर्ड्स और डिजिटल तकनीकें तेजी से बदल रही हैं, ऐसे में चार्टर्ड एकाउंटेंट्स को अपना ज्ञान लगातार अपडेट रखना अनिवार्य है. चार्टर्ड एकाउंटेंट्स देश की आर्थिक पारदर्शिता, जवाबदेही और वित्तीय अनुशासन के रक्षक होते हैं.

कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताएं हुईं :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version