कोर्ट रोड स्थित सदर अस्पताल परिसर में 2200 स्क्वायर फीट जगह में स्पेशल न्यू बॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) का निर्माण किया जायेगा. एसएनएमएमसीएच में संचालित एसएनसीयू पूर्व की तरह काम करेगी. इसे सदर अस्पताल में शिफ्ट नहीं किया जायेगा. इसकी जानकारी शुक्रवार को रांची से धनबाद पहुंचे यूनिसेफ के नंदजी दुबे ने दी. वे सदर अस्पताल में एसएनसीयू शुरू करने को लेकर जगह का मुआयना करने के लिए पहुंचे थे. बताया कि सदर अस्पताल परिसर में एसएनसीयू शुरू करने को लेकर नयी बिल्डिंग का निर्माण कराया जायेगा. इसे लेकर रिपोर्ट तैयार की जा रही है. जल्द ही इसे स्वास्थ्य मुख्यालय के समक्ष रखा जायेगा. मंजूरी मिलते ही एसएनसीयू के लिए बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. तबतक अस्थायी रूप से एसएनसीयू का संचालन सदर अस्पताल में किया जायेगा. जरूरत के अनुसार नवजातों को भर्ती लेकर चिकित्सा सुविधा मुहैया करायी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें