शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के न्यूरो विभाग में पहली बार गंभीर हेड इंजुरी से ग्रसित मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया. सड़क दुर्घटना में जामताड़ा के रहने वाले मरीज 40 वर्षीय राजेंद्र हांसदा को सिर में गंभीर चोट आयी थी. चोट लगने की वजह से उनके सिर में रक्त जमा हो गया था. छह मई को उसे सदर अस्पताल जामताड़ा से रेफर कर एसएनएमएमसीएच लाया गया. वह बेहोशी की हालत में था. प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया व अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया ने इस केस को चुनौती के रूप में लिया. उन्होंने न्यूरो सर्जन डॉ राजेश कुमार सिंह को मरीज का इलाज करने का निर्देश दिया. डॉ राजेश ने विभिन्न जांच के बाद शुक्रवार को सुपर स्पेशियलिटी में ऑपरेशन किया. एनेस्थीसिया के डॉ पीयूष के सहयाेग से ऑपरेशन शुरू हुआ. लगभग तीन घंटे चले ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति में सुधार है.
संबंधित खबर
और खबरें