बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के भेलाटांड़ स्थित होटल द रीत के समीप शनिवार की दोपहर करीब ढाई बजे एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया. घटना में सरायढेला की बगुला बस्ती के रहनेवाले बाइक सवार राहुल गोप (22) की मौत हो गयी. टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से राहुल गोप को एसएनएमएमसीएच ले जाया गया. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना मिलते ही लोगों का आक्रोश भड़क गया. लोगों ने तीन घंटे के लिए एटलेन जाम कर दी. इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ. घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. स्थानीय लोगों ने बताया कि राहुल अपनी बाइक जेएच 10सीए 6342 से सर्विस लेन होते हुए गोल बिल्डिंग की ओर जा रहा था. इसी लेन में बिना नंबर का ट्रैक्टर रॉन्ग साइड से मेमको की ओर जा रहा था. ट्रैक्टर की गति काफी अधिक थी. होटल द रीत के समीप ट्रैक्टर ने सामने से बाइक को टक्कर मार दी और राहुल को राैंदते हुए उसे पार कर गया. घटना के बाद ट्रैक्टर बंद हो गया. इस कारण चालक ट्रैक्टर छोड़ कर फरार हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें