Dhanbad News: राजगंज में शनिवार को दो बच्चों की मां का अपने से कम उम्र के प्रेमी पर इस कदर प्यार का परवान चढ़ा कि वह मां का ममत्व भूल गयी. पुलिस की पकड़ में आने व परिजनों के लाख समझाने के बाद भी अपनी जिद पर अड़ी रही. प्रेमी ने भी विवाहिता प्रेमिका के साथ शादी करने व जीवन भर साथ निभाने का वायदा कर विवाह रचा लिया. कहानी प्रेमिका गायत्री देवी (24) बोगडीह, रतनपुर, गोविंदपुर की व प्रेमी अमित कुमार हाड़ी (21) बागदाहा की है. बताया जाता है कि दोनों के बीच अर्से से प्रेम प्रसंग चल रहा था. विगत आठ मई को दोनों फरार हो गये. बताया जाता है कि महिला के ससुराल पक्ष द्वारा संबंधित मामले में राजगंज पुलिस से शिकायत की गयी. पुलिस दबाव पर दोनों ने नौ मई की रात को राजगंज थाना में सरेंडर कर दिया. फिर शनिवार दिन भर दोनों को समझाने-बुझाने का दौर चला. सामाजिक दबाव भी बनाया गया. लेकिन दोनों एक दूसरे पर फिदा थे.
संबंधित खबर
और खबरें