पत्नी के साथ झगड़ा होने पर मंगलवार को बेलगड़िया के युवक ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली. सल्फास की गोली खाने से गंभीर सूरज कुमार (25 वर्ष) को मंगलवार को दिन के लगभग 12 बजे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया था. वहीं शाम के लगभग चार बजे उसकी मौत हो गयी. चिकित्सकों के अनुसार उसने सल्फास की दो गोली खायी थी. आस-पड़ोस के लोग उसे गंभीर स्थिति में लेकर एसएनएमएमसीएच पहुंचे थे. पड़ोसियों के अनुसार सूरज कुमार तमिलनाडु में एक निजी कंपनी में काम करता था. होली के त्योहार में वह घर आया था. इसी सप्ताह उसकी वापसी की टिकट थी. अस्पताल प्रबंधन ने मामले की सूचना सरायढेला पुलिस को दे दी है. युवक के शव को फिलहाल अस्पताल के मॉर्चुरी में रखा गया है. बुधवार को परिजनों के फर्दबयान के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा.
संबंधित खबर
और खबरें