धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर सोमवार को एक अपराधी यात्री का सामान चुराकर भाग गया. विरोध करने पर उसने ईंट से मारने का किया प्रयास.
By ASHOK KUMAR | June 3, 2025 1:59 AM
धनबाद.
धनबाद स्टेशन पर उचक्कों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि दिन दहाड़े यात्रियों का सामान चुरा रहे हैं. यहीं नहीं विरोध करने पर मारने की धमकी देते हुए पैसे ले लेते है. ऐसी ही घटना सोमवार को कपूरिया कतरास निवासी राजेश कुमार महतो के साथ घटी. उन्हें स्वर्णरेखा एक्सप्रेस से टाटा नगर जाना था. ट्रेन पकड़ने वह धनबाद स्टेशन के प्लेटफाॅर्म संख्या आठ पर पहुंचे थे. सुबह 4.30 बजे वह प्लेटफॉर्म संख्या आठ पर शौचालय के पास लेटे हुए थे. तभी एक युवक आया और उनकी जेब से मोबाइल व बगल में रखा लैपटॉप बैग लेकर भागने. राजेश उसके पीछे चोर-चोर का शोर मचाते हुए भागा. कुछ दूर जाने के बाद युवक रुक गया. दो अन्य युवक भी वहां पहुंच गये. इसके बाद तीनों युवकों ने उनको घेर लिया और सामान लौटाने के बदले दो हजार रुपये मांगे. राजेश ने पैसे नहीं होने की बात कह, पर युवक नहीं माने. बाद में राजेश ने 1500 दिये और सामान लौटाने की बात कही. लेकिन तीनों युवकों ने पैसे लेने के बाद भी सामान नहीं लौटाया और ईट उठाकर उन्हें मारने का प्रयास किया.
जीआरपी से की शिकायत
राजेश ने मामले की शिकायत रेल पुलिस से की है. उसने बताया कि तीनों में दो टिकिया पाड़ा निवासी हसन, मो रिहान और विक्की कुमार हैं. रेल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .