गोविंदपुर थाना अंतर्गत चंदूडीह गांव निवासी सनाउल अंसारी (उम्र 16 वर्ष) की नृशंस हत्या मामले के नामजद अभियुक्त असगर अंसारी को पुलिस ने शनिवार रात गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद उसे रविवार को जेल भेज दिया गया. प्रभारी थानेदार शैलेंद्र कुमार व कांड के अनुसंधानकर्ता विवेक चौधरी के नेतृत्व में शनिवार रात विभिन्न स्थानों पर छापेमारी के बाद असगर को पुलिस ने पकड़ा गया. सूत्रों के अनुसार प्रेम प्रसंग में सनाउल की हत्या की गयी है. हालांकि असगर ने अपने बयान में पुलिस को कोई ठोस तथ्य नहीं बताया है. उल्लेखनीय है कि सनाउल की लाश पांच जून को गोविंदपुर थाना क्षेत्र के ही बरगीडीह, देवली में एक चहारदीवारी में पेड़ में लटकी मिली थी. उसकी बेरहमी से हत्या की गयी थी. उसका गला दबाया गया तथा गला और हाथ -पैर बांध दिया गया था.
संबंधित खबर
और खबरें