Dhanbad News : धनबाद में जल स्रोतों पर अतिक्रमण के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई

जल स्रोतों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए टास्क फोर्स की बैठक, बोले उपायुक्त आदित्य रंजन

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 15, 2025 1:15 AM
an image

जिले में जल स्रोतों के संरक्षण व अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से सोमवार को समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त आदित्य रंजन की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक हुई. इसमें सभी अंचल अधिकारियों, नगर आयुक्त व सिटी मैनेजर सहित संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों से तालाबों, नदियों और अन्य जल स्रोतों की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी ली. उन्होंने अंचलवार सरकारी भूमि और तालाबों पर हो रहे अतिक्रमण की जानकारी एकत्रित करते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये. इस दौरान झरिया अंचल अधिकारी ने बताया कि बीसीसीएल क्षेत्र के तालाब में अतिक्रमण हुआ है. बीसीसीएल को इस संबंध में नोटिस भेजा गया है. राजा तालाब पर हुए अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू की जायेगी. उपायुक्त श्री रंजन ने स्पष्ट रूप से कहा कि जल स्रोतों पर चाहे वह सरकारी भूमि हो या निजी, किसी भी प्रकार का अतिक्रमण गैरकानूनी है. इसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने निर्देश दिया कि जल स्रोतों के मूल नक्शे के आधार पर चिन्हित करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नियमानुसार शीघ्र सुनिश्चित की जाये. उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन तालाबों की गहराई कम हो गयी है, उनका गहरीकरण कराया जाये और जिन तालाबों के जीर्णोद्धार की आवश्यकता है, उनकी सूची बनाकर जिला कार्यालय को शीघ्र उपलब्ध करायी जाये. इस अवसर पर नगर आयुक्त रवि राज शर्मा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, सिटी मैनेजर अमनदीप कुमार सहित विभिन्न अंचलों के अधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version