Dhanbad News : सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई : डीसी

Dhanbad News : ईद-उल-जोहा को लेकर जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक

By MANOJ KUMAR | June 5, 2025 2:46 AM
an image

Dhanbad News : ईद-उल-जोहा (बकरीद) को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में बुधवार को समाहरणालय के सभागार में जिलास्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों ने बैठक में पानी, बिजली, साफ-सफाई आदि से संबंधित जो भी मुद्दे उठाये हैं, उसका जिला प्रशासन द्वारा समाधान करने का प्रयास किया जायेगा. वहीं उपायुक्त ने कहा कि त्योहार के दौरान सोशल मीडिया में दुष्प्रचार या किसी भी तरह की अफवाह फैलाने का प्रयास न करें. ऐसा करने वालों के विरुद्ध प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.

प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी पर होगी एफआइआर : एसएसपी

एसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि त्योहार के दौरान कानूनी रूप से प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी नहीं दें. ऐसा करने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. उन्होंने कहा कि यह हर्षोल्लास का त्योहार है. सभी मिलजुल कर पाक उद्देश्य से इसको मनायें. उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से मुहल्ले के उपद्रवी तत्वों, सोशल मीडिया पर किसी की धार्मिक भावना को आहत करने वालों, मोटरसाइकिल का साइलेंसर मोडिफाइ कर तेज ध्वनि से आवाज निकालने वालों की सूचना पुलिस को देने की अपील की.

इन लोगों ने समस्याओं से अवगत कराया :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version