गया पुल पर प्रस्तावित नये अंडरपास के निर्माण का रास्ता अब पूरी तरह साफ हो गया है. पथ निर्माण विभाग (आरसीडी) और निर्माण एजेंसी शीला कंस्ट्रक्शन के बीच बुधवार को औपचारिक करार हो गया. कंपनी की टीम धनबाद पहुंच चुकी है और इस सप्ताह से निर्माण कार्य शुरू करने की तैयारी है. आरसीडी ने अंडरपास निर्माण में आ रही अड़चनों को दूर करने की दिशा में भी कदम बढ़ा दिया है. गया पुल से होर्डिंग व दुकान हटाने के लिए नगर निगम को नोटिस जारी किया गया है, जबकि रेलवे गोदाम को हटाने के लिए रेलवे प्रशासन को भी नोटिस दिया गया है. पिछले सप्ताह शीला कंस्ट्रक्शन ने आरसीडी को 57 लाख रुपये की बैंक गारंटी के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज जमा किये थे. दस्तावेजों और बैंक गारंटी के सत्यापन के बाद बुधवार को दोनों पक्षों के बीच औपचारिक समझौता हुआ. अब पहले चरण में अंडरपास स्थल पर मौजूद अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाया जाएगा, इसके बाद निर्माण कार्य की शुरुआत की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें