समय पर एंबुलेंस के नहीं पहुंचने से गुरुवार को सड़क दुर्घटना में घायल एक मरीज शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) की इमरजेंसी के एसआइसीयू में सुबह से दोपहर तक तड़पता रहा. बताया जाता है कि दो जून को बेकारबांध के समीप हुई ऑटो व कार की टक्कर में मनईटांड़ निवासी विनोद कुमार साव गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उनके शरीर के विभिन्न हिस्सों में गंभीर चोट आयी है. बुधवार की रात चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रांची के रिम्स रेफर कर दिया. गुरुवार सुबह लगभग पांच बजे परिजन उन्हें रिम्स लेकर जाने के लिए 108 एंबुलेंस के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर बुकिंग करायी. इसके बाद एंबुलेंस के इंतजार में सुबह से दोपहर हो गयी. इस बीच परिजन बार-बार 108 एंबुलेंस के कॉल सेंटर में फोन करते रहे, पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. दोपहर लगभग दो बजे एंबुलेंस पहुंची.
संबंधित खबर
और खबरें