Dhanbad News : धनबाद-एलटीटी स्पेशल के समय व ठहराव में संशोधन, धनबाद से आधे घंटे पहले खुलेगी ट्रेन

धनबाद एलटीटी स्पेशल को नहीं दिया गया है बरकाकाना व चोपन में ठहराव

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 22, 2025 1:26 AM
an image

ट्रेन संख्या 03379 धनबाद- लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल अब रात 11 बजे की जगह 10.30 बजे धनबाद से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन के संचालन व स्टेशनों के ठहराव में बदलाव किया गया. बरकाकाना व चोपन में ट्रेन का ठहराव नहीं होगा. वहीं ओबरा डैम में ठहराव दिया गया है. 22 अप्रैल से इसे प्रभावी कर दिया जायेगा. 22 अप्रैल से 24 जून तक ट्रेन संख्या 03379 धनबाद- लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल सप्ताह के हर मंगलवार को संशोधित समय के अनुसार प्रस्थान करेगी. वहीं दूसरी ओर 24 अप्रैल से 26 जून तक ट्रेन संख्या 03380 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- धनबाद स्पेशल सप्ताह के हर गुरुवार को संशोधित समय में प्रस्थान करेगी. यहां से खुलने वाली ट्रेन कतरास में 10.54 बजे, चंद्रपुरा में 11.29 बजे, बाेकारो थर्मल में रात 12.01 बजे, रांची रोड में 12.53 बजे, पतरातू रात 1.20 बजे, खलारी में रात 1.52 बजे, लातेहार में 2.38 बजे, डाल्टेनगंज में रात 3.20 बजे, गढ़वा रोड सुबह 3.58 बजे, रेणुकूट में 5.12 बजे, ओबरा डैम में 6.20 बजे, सिंगरौली में 7.30 बजे, बाड़गवां में 8.50 बजे, ब्योहारी में 10.55 बजे, कटनी साउथ दोपहर 1.05 बजे, मदन महल 2.40 बजे, पिपरिया में शाम 4.45 बजे, इटारसी में छह बजे, खंडवा में 9.30 बजे, भुसावल में रात 12.10 बजे, मनमाड़ 2.40 बजे, कल्याण में 6.40 बजे, लोकामन्य तिलक टर्मिनस में सुबह 8.30 बजे पहुंचेगी. 03380 लोकमान्य तिलक टर्मिनस- धनबाद स्पेशल शाम पांच बजे की जगह सुबह 10 बजे प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन शनिवार की सुबह आठ बजे की जगह शुक्रवार की रात 10.30 बजे ही धनबाद पहुंच जायेगी.

दूसरी ट्रेन का परिचालन होगा सामान्य :

एलएचबी कोच के साथ चलेगी धनबाद-सासाराम

धनबाद-चंडीगढ़ स्पेशल रद्द

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version