Dhanbad News : 10 वर्षों तक इंडियन मुजाहिदीन से जुड़ा था अम्मार याशर, पहले भी कई बार जा चुका है जेल

शमशेर नगर का रहने वाला है हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़ा गिरफ्तार पांचवां आरोपी, धनबाद की एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है एटीएस

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 3, 2025 1:32 AM
an image

प्रतिबंधित संगठन हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़ा अम्मार याशर भूली ओपी क्षेत्र के शमशेर नगर का रहने वाला है. एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर इसको गिरफ्तार किया है. इसकी गिरफ्तारी के साथ ही धनबाद क्षेत्र से प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़ कर पांच हो गयी है. सनद रहे इसके पहले एटीएस ने 26 अप्रैल को भूली ओपी व बैंकमोड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया था. इनमें गुलफाम हसन, अयान जावेद, मो शहजाद आलम और शबनम परवीन शामिल हैं. एटीएस को सूचना मिली थी कि आतंकी संगठन व अन्य प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े कुछ लोग झारखंड के युवकों को अपने नेटवर्क से जोड़ रहे हैं. ये लोग अवैध हथियार का व्यापार कर राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का संचालन कर रहे हैं.

अयान जावेद ने दी थी अम्मार याशर की जानकारी :

इंडियन मुजाहिदीन में भी था याशर, 10 साल रह चुका है जेल में :

सूत्रों के अनुसार पूछताछ में अम्मार याशर ने बताया कि वह पहले प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिदीन (आइएम) से जुड़ा था. वर्ष 2014 में जोधपुर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा था. करीब 10 वर्षों तक जेल में रहने के बाद वह मई 2024 में जमानत पर छूटा था. इसके बाद धनबाद के अपने साथी अयान जावेद व अन्य के साथ मिलकर प्रतिबंधित संगठन हिज़्ब-उत-तहरीर से जुड़ गया और उनके नेटवर्क का विस्तार करने लगा.

शेरघाटी से भी हुआ था गिरफ्तार :

फरवरी में हुई थी अम्मार की शादी :

शमशेर नगर के लोगों के अनुसार फरवरी 2025 में अम्मार ने हैदराबाद की लड़की से शादी की थी. वह कभी-कभी ही धनबाद आत था.

अम्मार याशर पर जो मामले दर्ज हैं

– लालकोठी (जयपुर, राजस्थान) थाना कांड सं.-288/2019 धारा 42 कारा अधिनियम.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version