जिले की 3, 51,179 लाभुक महिलाओं को मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत जून माह के लिए 2500-2500 रुपये की सम्मान राशि का सीधे उनके बैंक खातों में भुगतान कर दिया गया है. भुगतान आधार-सीडिंग के आधार पर किया गया, जिसकी कुल राशि 87, 79, 47,500 रुपये है. इस संबंध में धनबाद उपायुक्त आदित्य रंजन ने बताया कि मई माह की राशि का भुगतान भी पूर्व में लाभुकों को किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि योजना का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाना और एक सम्मानजनक जीवन देना है. जिले के विभिन्न प्रखंडों एवं शहरी अंचलों में गोविंदपुर में सर्वाधिक 50,764 लाभुकों को राशि दी गयी है, जबकि बाघमारा में 45,529, झरिया में 44,386 और टुंडी में 16,624 महिलाओं को योजना का लाभ प्राप्त हुआ है. उपायुक्त ने बताया कि लाभुकों के भौतिक सत्यापन का कार्य भी तेजी से चल रहा है. जिन लाभुकों का सत्यापन अभी नहीं हुआ है, वे आंगनबाड़ी सेविका से संपर्क कर आवश्यक दस्तावेज जमा करें, ताकि उन्हें भी शीघ्र योजना का लाभ मिल सके. उन्होंने यह भी कहा कि जिन महिलाओं के बैंक खाते आधार से लिंक नहीं हैं, वे लाभ से वंचित हैं. ऐसे सभी लाभुकों से आधार सीडिंग जल्द कराने की अपील की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें