Home झारखण्ड धनबाद Dhanbad News: आनंद मंगल संस्था ने बेटियों में बांटी सामग्री

Dhanbad News: आनंद मंगल संस्था ने बेटियों में बांटी सामग्री

0
Dhanbad News: आनंद मंगल संस्था ने बेटियों में बांटी सामग्री

Dhanbad News: बच्चियों को स्कूल बैग व यूनिफार्म दिये गये Dhanbad News: धनबाद क्लब में आनंद मंगल सामाजिक संस्था की ओर से शुक्रवार को सौ बेटियों को पाठ्य सामग्री दी गयी. साथ ही स्कूल बैग, यूनिफार्म भी दिया गया. मौके पर बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग बेटियों को आशीर्वाद देने पहुंचे थे. संस्था की फाउंडर मेंबर संगीता अग्रवाल ने संस्था के क्रिया कलापों पर प्रकाश डाला. पाठ्य सामग्री वितरण में सहयोग के लिए संस्था ने केयरिंग इंडिया, एकल महिला समिति, राउंड टेबल, पवित्रम मातृ शक्ति व अन्य समिति का आभार जताया. मौके पर अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान मारवाड़ी महिला समिति की पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष निर्मला तुलस्यान, मीना डोकानिया, संगीता अग्रवाल, मीनू, रेखा रुंगटा, रश्मि, रंजना, संगीता, पायल, नीतू, ऋद्धि, सरोज, सपना, रेवा, अल्का, उमा, सुनीता, किरण, सीमा, सरिता, रेखा, पिंकी, दीप्ति, श्वेता, संतोष, बरखा, संगीता, पूनम, सुनीता, कीर्ति, डोली, कुमुद, माधवी, अर्चना, आशा, कविता, शीतल, अंजू, प्रीती, विजेता, प्रतिमा, निधि व ज्योति का सक्रिय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version