अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का दो दिवसीय आनंद मेला शुक्रवार को सिद्धि विनायक धनसार में शुरू हुआ. इसका उद्घाटन सम्मेलन की प्रांतीय अध्यक्ष मंजू बगेड़िया व सदस्यों ने संयुक्त रूप से किया. मंजू बगेड़िया ने कहा कि धनबाद शाखा पिछले 52 वर्षों से मेला लगा रही है. समिति की जिलाध्यक्ष शारदा बजाज ने अतिथियों का स्वागत किया. मेला शनिवार को सुबह दस बजे से रात्रि नौ बजे तक रहेगा. इससे होनेवाली आय सामाजिक कार्यों पर खर्च होगा. मेला में 70 स्टॉल लगे हैं. स्थानीय स्टॉल के साथ ही दूसरे प्रांत के भी स्टॉल लगे हैं. डिजायनर कुर्तीज, साड़ी, ज्वेलरी, ड्रेस मैटेरियल, लुभावनी राखी, भगवान के पोशाक, होम डेकोरेटिव आइटम के साथ लजीज व्यंजनों का स्टॉल लगाया गया है. मनोरंजक गेम व बच्चों के ड्राइंग कंपीटीशन कराया गया.
संबंधित खबर
और खबरें