Dhanbad News : बीबीएमके में यूजी में नामांकन के लिए आये 25 हजार से अधिक आवेदन

पीके रॉय में नामांकन के लिए आये सबसे अधिक 3200 आवेदन, इतिहास विषय में नामांकन लेना चाहते हैं सबसे अधिक छात्र

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 2, 2025 1:32 AM
an image

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के अंतर्गत संचालित स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित करने की प्रक्रिया नौ जून से जारी है. अब तक 25 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. धनबाद और बोकारो जिले के कुल 37 कॉलेजों (13 अंगीभूत, एक अल्पसंख्यक और 23 संबद्ध) में स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. इन कॉलेजों में सबसे अधिक आवेदन विवि के एक मात्र प्रीमियर कॉलेज पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज को प्राप्त हुए हैं, जहां 3200 से अधिक छात्रों ने आवेदन दिया है. वहीं एसएसएलएनटी महिला कॉलेज को लगभग 2000 आवेदन प्राप्त हुए हैं. हालांकि कुछ कॉलेजों में आवेदन की संख्या अपेक्षाकृत कम है. टुंडी क्षेत्र के डिग्री कॉलेज और शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज टुंडी में अब तक केवल सौ के आस-पास आवेदन ही प्राप्त हुए हैं. विषयवार आवेदन की बात करें, तो इतिहास मेजर में सर्वाधिक 6000 आवेदन आये हैं. इसके बाद वाणिज्य (कॉमर्स) में 5000 और हिंदी भाषा में 4000 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वोकेशनल कोर्स की श्रेणी में गुरुनानक कॉलेज सबसे आगे है, जहां बीसीए और बीबीए जैसे आधुनिक रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के लिए सर्वाधिक आवेदन आये हैं. नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आठ जुलाई 2025 निर्धारित की गयी है. एडमिशन सेल 14 जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. वहीं, एक अगस्त 2025 से नया सत्र शुरू हो जायेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों से समय रहते आवेदन करने की अपील कर रहा है, ताकि मेरिट सूची में समुचित स्थान प्राप्त कर वे अपने इच्छित विषय और कॉलेज में प्रवेश ले सकें. विवि प्रशासन को उम्मीद है कि अंतिम दिनों में आवेदनों की संख्या 35 हजार तक पहुंच सकता है.

यह भी पढ़ें

टल सकता है 19 को होने वाला बीबीएमकेयू का दीक्षांत समारोह

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के दूसरे दीक्षांत समारोह की तिथि में एक सप्ताह की देरी हो सकती है. पहले यह समारोह 19 जुलाई 2025 को होना था, लेकिन अब इसे आगे बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. विश्वविद्यालय सूत्रों के अनुसार दीक्षांत समारोह की तैयारी अभी पूरी नहीं हुई है. समारोह से जुड़ी कई जरूरी वस्तुओं और सेवाओं के लिए अब तक टेंडर प्रक्रिया भी शुरू नहीं हो पायी है. इस वजह से 19 जुलाई तक समुचित तैयारी पूरी कर पाना संभव नहीं दिख रहा है. इस स्थिति को देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने दीक्षांत समारोह की तिथि टालने का निर्णय लिया है. नयी तिथि की घोषणा सभी तैयारियां पूर्ण होने के बाद ही की जायेगी. बताया जा रहा है कि समारोह में झारखंड के राज्यपाल श्री संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हो सकते हैं. हालांकि मुख्य अतिथि पर अंतिम रूप से निर्णय नहीं लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version