बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के अंतर्गत संचालित स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आवेदन आमंत्रित करने की प्रक्रिया नौ जून से जारी है. अब तक 25 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. धनबाद और बोकारो जिले के कुल 37 कॉलेजों (13 अंगीभूत, एक अल्पसंख्यक और 23 संबद्ध) में स्नातक में नामांकन के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. इन कॉलेजों में सबसे अधिक आवेदन विवि के एक मात्र प्रीमियर कॉलेज पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज को प्राप्त हुए हैं, जहां 3200 से अधिक छात्रों ने आवेदन दिया है. वहीं एसएसएलएनटी महिला कॉलेज को लगभग 2000 आवेदन प्राप्त हुए हैं. हालांकि कुछ कॉलेजों में आवेदन की संख्या अपेक्षाकृत कम है. टुंडी क्षेत्र के डिग्री कॉलेज और शिबू सोरेन डिग्री कॉलेज टुंडी में अब तक केवल सौ के आस-पास आवेदन ही प्राप्त हुए हैं. विषयवार आवेदन की बात करें, तो इतिहास मेजर में सर्वाधिक 6000 आवेदन आये हैं. इसके बाद वाणिज्य (कॉमर्स) में 5000 और हिंदी भाषा में 4000 आवेदन प्राप्त हुए हैं. वोकेशनल कोर्स की श्रेणी में गुरुनानक कॉलेज सबसे आगे है, जहां बीसीए और बीबीए जैसे आधुनिक रोजगारपरक पाठ्यक्रमों के लिए सर्वाधिक आवेदन आये हैं. नामांकन के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आठ जुलाई 2025 निर्धारित की गयी है. एडमिशन सेल 14 जुलाई को पहली मेरिट लिस्ट जारी की जायेगी. वहीं, एक अगस्त 2025 से नया सत्र शुरू हो जायेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों से समय रहते आवेदन करने की अपील कर रहा है, ताकि मेरिट सूची में समुचित स्थान प्राप्त कर वे अपने इच्छित विषय और कॉलेज में प्रवेश ले सकें. विवि प्रशासन को उम्मीद है कि अंतिम दिनों में आवेदनों की संख्या 35 हजार तक पहुंच सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें