कॉलेजों में इंटर और पीजी की पढ़ाई शुरू करने की मंजूरी
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक में लिये गये निर्णय
By Prabhat Khabar News Desk | August 29, 2024 2:16 AM
मुख्य संवाददाता, धनबाद.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की बैठक बुधवार को हुई. इसमें विश्वविद्यालय के कॉलेजों में इंटर और स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करने को मंजूरी दी गयी. इंटर की पढ़ाई के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से कोई दबाव नहीं रहेगा. अंगीभूत कॉलेज के प्राचार्य अपनी स्वेच्छा से इंटर की पढ़ाई शुरू कर सकते हैं. स्नातकोत्तर के लिए भी कॉलेज प्राचार्यों को ही अपनी सहमति देनी होगी. इसमें धनबाद का एसएसएलएनटी महिला महाविद्यालय व आरएसपी कॉलेज झरिया बेलगड़िया शामिल हैं. वहीं बीएस सिटी कॉलेज ने स्नातकोत्तर की पढ़ाई कराने से इंकार कर दिया है. बैठक की अध्यक्षता कुलपति डॉ राम कुमार सिंह ने की.
नीड बेस्ड सहायक प्रोफेसर की जारी होगी चयन सूची :
आरएस मोर के कर्मियों को मिलेगी वाई श्रेणी शहर की सुविधा :
आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों को वाई श्रेणी शहर की सुविधा दिये जाने का प्रस्ताव दिया गया था. इस पर सिंडिकेट ने अपनी सहमति दे दी है. इसके अलावा सेवानिवृत्त शिक्षकों को सातवें वेतनमान के अनुसार ग्रेच्युटी भुगतान, कुलपति, प्रति कुलपति व अन्य पदाधिकारियों को सातवें सीपीसी का लाभ देने, शिक्षकेतर कर्मचारियों को भी सातवें वेतनमान का लाभ, विश्वविद्यालय में फाइनांशियल गाइडेंस के गठन का प्रारूप समेत अन्य प्रस्तावों पर भी सहमति दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .