Dhanbad News : हैरत अंगेज करतब दिखाने के लिए अखाड़ा दल कर रहे अभ्यास

रामनवमी छह को, महावीरी पताकाें से पटा बाजार, तैयारी पूरी

By NARENDRA KUMAR SINGH | April 2, 2025 2:01 AM
an image

छह अप्रैल को रामनवमी का त्योहार है. रामनवमी को लेकर बाजार महावीरी पताकाें से पट गया है. कोयलांचल में अखाड़ों में पारंपरिक हथियार से हैरत-अंगेज करतब का अभ्यास शुरू कर दिया गया है. पंडित गुणानंद झा ने बताया कि नवमी तिथि पांच अप्रैल की रात्रि 11 बजकर 57 मिनट में लग रही है, जो छह अप्रैल रात्रि 11 बजकर 24 मिनट तक रहेगी. शास्त्रों में उदया तिथि की मान्यता रहने के कारण रामनवमी का त्योहार छह अप्रैल को मनायी जायेगी. इसे लेकर मंदिरों व घरों में तैयारी की जा रही है. राम भक्त हनुमान की पूजा की जायेगी. जगह-जगह अखाड़ा निकाला जायेगा. अखाड़ा में हैरत अंगेज करतब खिलाड़ियों द्वारा दिखाया जायेगा. हरि मंदिर, पुराना बाजार में अखाड़ा दलों द्वारा विशेष तैयारी की जा रही है. बाजार में एक फीट से साढ़े छह फीट का महावीरी पताका व बांस की बिक्री जोरों पर है.

श्री प्रताप अखाड़ा दल, दरी मुहल्ला में रात में तीन घंटे हो रहा अभ्यास :

आजादी से पहले का है श्रीश्री व्यवसायी समिति हीरापुर हटिया अखाड़ा दल का इतिहास :

इस अखाड़ा दल का इतिहास आजादी से पहले का है. समिति के सदस्य मनोरंजन सिन्हा ने बताया कि 1946 में अखाड़ा दल की स्थापना की गयी थी. तब से निरंतर दल परंपरा निभा रहा है. लाठी भांजने से लेकर भाला, क्रीच, बाना का अभ्यास खिलाड़ियों द्वारा किया जा रहा है. रात्रि नौ बजे डंका पीटने के साथ खिलाड़ी मैदान में पहुंच जा रहे हैं. रामनवमी के दिन सुबह चार बजे से महावीर मंदिर हटिया में पूजा-अर्चना शुरू होगी. पहली पगड़ी बजरंगबली को बांधने के बाद अखाड़ा के उस्ताद को पगड़ी देकर सम्मानित किया जायेगा. संध्या चार बजे से जुलूस निकाला जायेगा, जो हरि मंदिर पहुंचेगा. यहां खिलाड़ी करतब दिखायेंगे. मोहक झांकी भी निकाली जायेगी.

श्रीश्री वीर कुंवर बर्बरीक दल, पुराना बाजार में दिशानी चौधरी दिखाते हैं करतब :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version