Dhanbad News: धारकिरो के आर्यवर्धन का इंटर्नशिप के लिए बर्लिन यूनिवर्सिटी में चयन

Dhanbad News: आइआइटी भुवनेश्वर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान आर्यवर्धन छात्रवृत्ति पात्रता परीक्षा दी थी, जिसमें उसे सफलता मिली.

By MANOJ KUMAR | July 13, 2025 1:02 AM
an image

ंDhanbad News: राजगंज थाना क्षेत्र के धारकिरो गांव निवासी छात्र आर्यवर्धन का चयन इंटर्नशिप के लिए बर्लिन यूनिवर्सिटीज में हुआ है. आइआइटी भुवनेश्वर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान उनसे छात्रवृत्ति पात्रता परीक्षा दी थी, जिसमें उसे सफलता मिली. उसके पिता अधिवक्ता केके तिवारी ने बताया कि उनके आर्यवर्धन का चयन ग्लोबल इंटर्नशिप के लिए हुआ है. वह पांच जुलाई को यहां से निकला व अब बर्लिन पहुंचकर अपनी पढ़ाई शुरू कर चुका है. वहां से वह स्पेस इंजीनियरिंग से संबंधित कोर्स पूरा कर रहा है. कहा कि आर्यवर्धन का लक्ष्य नासा अथवा इसरो से जुड़कर बड़ा वैज्ञानिक बनने की है. इस सफलता पर आर्यवर्धन का पूरा परिवार व गांव समाज के लोग काफी प्रसन्न हैं. आर्ष परिषद से जुड़े लोगों ने उसे बधाई दी है. आर्यवर्धन के दादा पंडित तारकेश्वर तिवारी रोआम हाइस्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक थे. बड़ी बहन कुसुम एमबीए व अंकिता निफ्ट मुंबई से फैशन डिजाइन के क्षेत्र में है. बड़े पापा किशोर कुमार तिवारी शिक्षक व कृष्ण किशोर तिवारी दिल्ली में जाॅब पर हैं. चाची रूमा तिवारी भी शिक्षिका हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version