Dhanbad News : आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक चेतनानंद सिंह सोमवार को कुमारधुबी स्टेशन का दौरा कर अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया. निरीक्षण के बाद बचे हुए कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया. डीआरएम ने स्टेशन परिसर के आसपास फैली गंदगी, दीवारों पर लगे पोस्टर व स्टिकर देख नाराज हुए और जिम्मेदार अधिकारी को फटकार लगायी. निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन नये भवन का कार्य दो-तीन महीने में पूरा कर लिया जायेगा. अन्य काम में हुई देरी पर खेद व्यक्त करते हुए कहा कि नये भवन के अलावा जो भी कार्य इस योजना के तहत नहीं हो पाया है, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जायेगा. फुट ओवरब्रिज, लिफ्ट निर्माण के संबंध में कहा कि सभी कार्य किये जायेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें