Dhanbad News: कई सवालों को लेकर एटीएस कर रही मामले की जांच
जिले में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े चार संदिग्ध राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को लेकर पकड़े गये थे. इस मामले को लेकर एटीएस अभी भी काम कर रही है.
By ASHOK KUMAR | May 6, 2025 1:26 AM
धनबाद.
जिले में प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज्ब-उत-तहरीर से जुड़े चार संदिग्ध राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को लेकर पकड़े गये थे. इस मामले को लेकर एटीएस अभी भी काम कर रही है. सूत्रों ने बताया कि शबनम व उसके पति आयान किसके संपर्क में आये और किसके इशारे पर काम कर रहा थे, इसकी जानकारी अब तक नहीं मिल पायी है. एटीएस यह पता लगा रही है कि दोनों कैसे आतंकी संगठन के लिए लोगों को जोड़ रहे थे और इन्हें कहां से फंडिंग हो रही थी. अन्य सामान कहां से उपलब्ध कराया जा रहा था. बताया जा रहा है कि ये दोनों ऑनलाइन वीडियो कॉल व अन्य माध्यम से दूसरे लोगों को जोड़ते थे और प्रतिबंधित संगठन के लिए काम करने के लिए उकसा रहे थे. एटीएस सभी बिंदुओं की जांच कर रही है.
सोशल साइट की हो रही जांच
एटीएस पकड़े गये सभी लोगों के सोशल साइट को खंगाल रही है. उनके फ्रैंड कितने हैं, किस किस के साथ चैटिंग की गयी और वह सभी कहां रहते हैं, आदि जानकारियां जुटायी जा रही है. बताया जा रहा है कि इसमें कई लोग शामिल हैं, जो अंडरग्राउंड हो चुके हैं.
अम्मार याशर को लेकर जांच जारी
प्रतिबंधित संगठन इंडियन मुजाहिद्दीन (आइएम) से जुड़े रहने के आरोप में 10 साल तक जेल में रहे अम्मार याशर को लेकर एटीएस जांच कर रही है. सूत्रों ने बताया कि जल्द ही उसे रिमांड पर लिया जायेगा. गौरतलब है कि वर्ष 2014 में जोधपुर पुलिस ने अम्मार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. करीब 10 साल तक जेल में रहने के बाद मई 2024 में वह जमानत पर छूटा है.
पांच की हो चुकी है गिरफ्तार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .