एचटीयू ( हिज़्ब उत-तहरीर), एक्यूआइएस ( अलकायदा), आइएसआइएस एवं अन्य प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों से जुड़े चार आरोपियों गुलफाम हसन, आयान जावेद, मो शहजाद आलम और आयान की पत्नी शबनम प्रवीण को झारखंड एटीएस की टीम शनिवार की देर रात अपने साथ रांची ले गयी. वहीं हिरासत में लिये गये अन्य युवकों से अभी भी पूछताछ जारी है. आशंका है कि इनमें से कई लोग प्रतिबंधित संगठन के लिए काम करते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें