Home झारखण्ड धनबाद Dhanbad news बाइक सवार युवक से लूटपाट का प्रयास, सीओ के पहुंचते ही भागे अपराधी

Dhanbad news बाइक सवार युवक से लूटपाट का प्रयास, सीओ के पहुंचते ही भागे अपराधी

0
Dhanbad news बाइक सवार युवक से लूटपाट का प्रयास, सीओ के पहुंचते ही भागे अपराधी

Dhanbad news भूईंफोड़-भिखराजपुर हीरक रोड पर आमझर रेलवे अंडर पास के समीप शुक्रवार की रात लगभग 10:30 बजे चार अपराधियों ने आमझर गांव के विष्णु दास की बाइक रोक लूटपाट का प्रयास किया. इसी दौरान धनबाद से बलियापुर लौट रहे अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह की गाड़ी पहुंचते ही अपराधी दो बाइक से फरार हो गये. सीओ ने बलियापुर पुलिस को फोन कर घटना की सूचना दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची. बताया जाता है कि विष्णु दास धनबाद के मॉल से ड्यूटी कर अपने घर लौट रहा था. अपराधियों ने बाइक से धक्का देकर उसे नीचे गिरा दिया और धक्का-मुक्की करते हुए लूटपाट का प्रयास कर रहे थे. अपराधियों को लूटपाट करते देख बलियापुर सीओ के चालक ने गाड़ी रोक दी. इसके बाद चारों अपराधी दो बाइक पर सवार होकर भाग गये. सीओ ने भुक्तभोगी श्री दास को अपने साथ चलते हुए आमझर गांव तक छोड़ा.

दो माह में तीसरी घटना

: हीरक रोड पर लूटपाट की घटनाएं बढ़ने से लोगों में दहशत है. दो माह में लूटपाट की यह तीसरी घटना है. रात में लोग हीरक रोड पर चलने से कतराने लगे हैं. पुलिस के प्रति लोगों की नाराजगी बढ़ रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version