Dhanbad News: टुंडी में यात्रियों से भरा ऑटो दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, छह घायल

टुंडी के खटजोड़ी में यात्रियों से भरा ऑटो मंगलवार की अल सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी पूजा करने बराकर नदी स्थित मंदिर जा रहे थे.

By ASHOK KUMAR | April 2, 2025 2:04 AM
an image

धनबाद.

टुंडी के खटजोड़ी में यात्रियों से भरा ऑटो मंगलवार की अल सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस घटना में ऑटो में सवार एक ही परिवार के छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. वहीं एक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान टुंडी के चीनापहाड़ी निवासी कालीचरण मुर्मू की पत्नी रासमुनी देवी (37 वर्ष) के रूप में हुई है. घायलों में कारी देवी (56), सुमनी देवी (65), बड़की देवी (52), सरिता देवी (30), रश्मी देवी (45) व चाली देवी (55 वर्ष) शामिल हैं. घटना की सूचना पाकर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि सभी मंगलवार की सुबह लगभग चार बजे ऑटो से बराकर नदी स्थित मंदिर में पूजा करने जाने निकले थे. बराकर नदी के कुछ दूर पहले खटजोड़ी के पास ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को 108 एंबुलेंस से एसएनएमएमसीएच पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान रासमुनी देवी की मौत हो गयी. परिजनों के फर्दबयान के बाद रासमुनी देवी के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.

जीटी रोड पर ट्रक ने हाइवा में मारी टक्कर, 15 फीट रेलिंग टूटी

गोविंदपुर.

गोविंदपुर थाना अंतर्गत लाल बाजार में इंडियन बैंक के समीप जीटी रोड पर सोमवार की आधी रात के बाद एक 22 चक्का माल वाहक ट्रक ने एक हाइवा को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रक जीटी रोड के करीब 15 फीट रेलिंग को तोड़ते हुए सर्विस लेन पर आ गया. ट्रक का चालक अपने वाहन में फंस गया. वह चिल्ला रहा था. इस बीच स्थानीय निवासी अमरदीप सिंह व नवीन भगत पहुंचे और बचाव कार्य में लग गए. सूचना पर गोविंदपुर थाना की अवर निरीक्षक सुरबाला भृंगराज पहुंची. काफी प्रयास के बाद चालक को निकाल गया. उसे एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे छोड़ दिया. दुर्घटना स्थल के समीप के व्यवसायी राजेश जायसवाल ने बताया कि उक्त स्थान पर स्पीड ब्रेकर के कारण पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. इसकी सूचना भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को दी जा चुकी है. लोगों ने स्पीड ब्रेकर को हटाकर उसके स्थान पर रंबल स्ट्रिप लगाने की मांग की है.

टाटा मालवाहक वाहन ने हाइवा में मारी टक्कर दो घायल

बरवाअड्डा.

बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के जीटी रोड जोड़ापीपल के समीप मंगलवार की शाम राजगंज से बरवाअड्डा की ओर जा रहे टाटा मालवाहक वाहन (डब्ल्यूबी 25 के 5672) ने आगे चल रहे हाइवा में जोरदार टक्कर मार दी. घटना में मालवाहक वाहन डिवाइडर पर चढ़कर बीच सड़क में पलट गया. वहीं चालक व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना पर बरवाअड्डा पुलिस और घायल को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा. फिर एनएचएआइ के हाइड्रा को बुलाया मालवाहक वाहन को सड़क से हटाया. घटना के बाद मौका पाकर हाइवा चालक वाहन लेकर फरार हो गया. पुलिस ने मालवाहक वाहन को जब्त कर लिया है. समाचार लिखे जाने घायलों का नाम व पता नहीं चल पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version