Dhanbad News : आवास योजना की जानकारी देने निकला जागरूकता रथ
तीन साल के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना फेज 2.0 आया है. इसमें ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को योजना का लाभ देना है.
By NARENDRA KUMAR SINGH | April 9, 2025 1:40 AM
धनबाद. आवास विहीन परिवारों को आवास योजना की जानकारी देने के लिए मंगलवार को नगर निगम का जागरूकता रथ निकला. नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया. नगर आयुक्त श्री शर्मा ने बताया कि तीन साल के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना फेज 2.0 आया है. इसमें ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को योजना का लाभ देना है. फेज 1.0 में लाभुकों को चार किस्तों में 2.25 लाख मिलते थे. फेज 2.0 में लाभुकों को तीन किस्तों में 2.50 लाख रुपये मिलेंगे. वैसे परिवारों को योजना का लाभ दिया जायेगा जिनके पास अपनी जमीन है और परिवार की सालाना आय तीन लाख रुपये है. यह जागरूकता रथ नगर निगम के सभी 55 वार्डों में घूमेगा और लोगों को आवास योजना की जानकारी देगी. मसलन, कैसे फॉर्म भरना है, आवेदन के साथ क्या-क्या कागजात लगेंगे आदि कि जानकारी देगा. मौके पर अपर नगर आयुक्त कमलेश्वर नारायण, सहायक नगर आयुक्त प्रतिभा रानी, सिटी मैनेजर व सिटी लेबल टेक्निकल सेल के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
नगर निगम का सर्वर हुआ अपडेट, खुल गया टैक्स काउंटर
नगर निगम का सर्वर अपडेट हो गया है. मंगलवार को नगर निगम का टैक्स काउंटर खोल दिया गया है. इसी के साथ टैक्स जमा करने वालों के लिए ऑफर की भी घोषणा की गयी है. एक अप्रैल से 30 जून तक (पहली तिमाही) होल्डिंग टैक्स जमा करने पर 15 प्रतिशत तक की छूट का ऑफर है. नगर निगम अधिकारी के मुताबिक डोर टू डोर टैक्स कलेक्शन पर पांच प्रतिशत, कार्यालय में टैक्स जमा करने पर 7.5 प्रतिशत तथा ऑन लाइन टैक्स जमा करने पर 10 प्रतिशत की छूट है. अगर होल्डिंग धारक महिला, सीनियर सिटीजन, आर्मी, दिव्यांग व किन्नर है, तो उन्हें अतिरिक्त पांच प्रतिशत की छूट दी जा रही है. मसलन, उपरोक्त चारों कैटेगरी के होल्डिंग धारक ऑनलाइन होल्डिंग टैक्स जमा करते हैं ,तो 10 की जगह 15 प्रतिशत छूट मिलेगी. यह ऑफर 30 जून तक है. इसके बाद प्रत्येक माह एक प्रतिशत की दर से जुर्माना लगेगा. वैसे होल्डिंग धारक, जो वित्तीय वर्ष 2024-25 में टैक्स जमा नहीं किये हैं, उनसे 12 प्रतिशत जुर्माना के साथ टैक्स लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .