Dhanbad News : बीएड छात्रों को अब पेडागॉजी के पढ़ने होंगे दो पेपर
Dhanbad News : बीबीएमकेयू के परीक्षा बोर्ड ने लिया निर्णय, बीएड सत्र 2023-25 से लागू होगा नया बदलाव
By MANOJ KUMAR | May 11, 2025 2:21 AM
Dhanbad News : बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के बीएड छात्रों की मांग पर विवि प्रशासन ने कोर्स में बदलाव के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. अब बीएड पाठ्यक्रम में दो विषयों की पेडागॉजी को शामिल किया गया है. शनिवार को कुलपति प्रो राम कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित परीक्षा बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया. बैठक में तय हुआ कि बीएड सत्र 2023-25 सेमेस्टर दो और तीन में पेडागॉजी का एक-एक अतिरिक्त पेपर पढ़ाया जायेगा. अभी तक इन दोनों सेमेस्टर में एक-एक पेडागॉजी पेपर ही पढ़ाया जाता था. बैठक में डीएसडब्ल्यू डॉ पुष्पा कुमारी, रजिस्ट्रार डॉ डीके. सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ सुमन कुमार वर्णवाल सहित सभी डीन उपस्थित थे.
मिलेगा अतिरिक्त समय :
अब 87 क्रेडिट का होगा बीएड कोर्स :
नये बदलाव के अनुसार, बीएड पाठ्यक्रम अब कुल 87 क्रेडिट का होगा, जो पहले 81 क्रेडिट का था. सेमेस्टर दो और तीन में अतिरिक्त तीन – तीन क्रेडिट का पेडागॉजी पेपर पढ़ने होंगे. प्रत्येक अतिरिक्त पेपर 50 अंकों का होगा, जिसमें 40 अंक बाह्य परीक्षा और 10 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए निर्धारित किए गए हैं. ज्ञात हो कि छात्रों की मांग थी कि केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और अन्य प्रमुख पब्लिक स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति ऐसे अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जा रही है, जिन्होंने दो स्कूल विषयों में पेडागॉजी की पढ़ाई की हो. ऐसे में बीबीएमकेयू से बीएड करने वाले छात्र इन अवसरों से वंचित हो रहे थे. इसे देखते हुए छात्र लंबे समय से दो विषयों में पेडागॉजी पढ़ाने की मांग कर रहे थे.
यूजी सेमेस्टर-2 (ओल्ड कोर्स) का रिजल्ट जारी :
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .