Dhanbad News: मजदूरों के सच्चे हितैषी थे बाबू सूर्यदेव सिंह : पीएन सिंह
Dhanbad News: मजदूर नेता सूर्यदेव सिंह की 34वीं पुण्यतिथि पर दी गयी श्रद्धांजलि
By OM PRAKASH RAWANI | June 16, 2025 2:39 AM
Dhanbad News: मजदूर नेता व झरिया के पूर्व विधायक सूर्यदेव सिंह की 34वीं पुण्यतिथि रविवार को झरिया कतरास मोड़ स्थित भाजपा व जमसं कार्यालय में मनायी गयी. इस दौरान श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व सांसद पीएन सिंह, गिरिडीह के पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय, धनबाद विधायक राज सिन्हा, पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, पूर्व विधायक कुंती देवी, झरिया विधायक सह जश्रसं के महामंत्री रागिनी सिंह, इंटक नेता एके झा, जिप अध्यक्ष शारदा सिंह, भाजपा नेत्री तारा देवी, राजकुमार अग्रवाल समेत सैकड़ों लोगों ने स्व. सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. सर्वप्रथम स्व सिंह की पत्नी पूर्व विधायक कुंती देवी ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके अलावा विधायक रागिनी सिंह, जमसं के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह, पुत्री किरण सिंह, बहू मिनी सिद्धार्थ गौतम, पौत्री शताक्षी सिंह, जश्रसं के अध्यक्ष संतोष सिंह आदि ने श्रद्धासुमन अर्पित किया. इस दौरान सूर्यदेव सिंह अमर रहे के नारे से कतरास मोड़ गूंज उठा.
रक्तदान शिविर का आयोजन
इस दौरान भाजपा व जमसं कार्यालय में 24 घंटे से चल रहा अखंड कीर्तन का समापन हुआ. कतरास मोड़ स्थित कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाया गया. इसमें 50 लोगों ने रक्तदान किया. स्व सिंह के परिवार के सदस्यों ने पौधरोपण किया.
सूर्यदेव सिंह का व्यक्तित्व बड़ा था : राज सिन्हा
मजदूरों के हक के लिए हमेशा लड़ते रहे : कुंती सिंह
मजदूरों के दिलों में विराजमान हैं बाबू जी : रागिनी सिंह
इन्होंने भी दी श्रद्धांजलि :
मौके पर डॉ ओपी अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, जिला उपाध्यक्ष विष्णु त्रिपाठी, अखिलेश सिंह, संजय झा, धनेश्वर महतो, स्वरूप भट्टाचार्य, उमेश यादव, महंत पांडेय, दिलीप आडवाणी, बाबू जेना, शेखर सिंह, मनीष सिंह, रिकू शर्मा, अभिषेक पांडेय, अनिल खेमका, प्रदीप सिन्हा, रूद्र प्रताप सिंह, जितेंद्र सिंह, दिलीप भारती, अरिंदम बनर्जी, रमेश राही, रामप्रकाश सिंह, सुजीत सिंह, मुन्ना पांडेय, राजेश साव, अवधेश साव, तरक दत्ता, विजय पांडेय, संजय सिंह, दीपा दास, विभा सिंह, सुनील यादव, लक्की सिंह, दिनेश सिंह, शिवकुमार अग्रवाल, रघुवीर गोयल आदि ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की.
सिंदरी कल्पना टॉकीज में मनी पुण्यतिथि
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .