Dhanbad News : धनबाद पहुंचे नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल मरांडी, कहा-राज्य सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बना दिया

हेमंत सरकार पर बरसे कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी अनुराग गुप्ता के डीजीपी के पद पर बने रहने पर उठाया सवाल

By NARENDRA KUMAR SINGH | May 24, 2025 1:48 AM
feature

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड का शराब घोटाला दिल्ली से भी बड़ा है. झारखंड की हेमंत सरकार के दो-दो अधिकारी एक के बाद एक जेल जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि पहले उनके मुखिया खुद जेल जा चुके है. अब पीछे से उनके प्यादे जेल जा रहे हैं. श्री मरांडी शुक्रवार को धनबाद के सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात कर रहे थे. उन्होंने अनुराग गुप्ता के कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी डीजीपी के पद पर बने रहने पर सवाल उठाया. कहा कि जिस अधिकारी को 30 अप्रैल के बाद पद पर रहने का अधिकारी नहीं है, उसे कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी दे रखी है. उनकी पदस्थापना से साफ जाहिर होता है कि हेमंत सरकार की मंशा ठीक नहीं है. राज्य में जल, जंगल व जमीन की लूट मची है. जमीन, बालू व कोयले की खुलेआम लूट हो रहा है. सभी विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है. वहीं अफर बेलगाम है. राज्य में अफसरसाही चरम पर है. श्री मरांडी ने कहां कि हेमंत सरकार भ्रष्टाचार व अपनी गड़बड़ियों को छिपाने के लिए संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है. राज्य में लोकायुक्त, महिला आयोग, सूचना आयोग, उपभोक्ता फोरम में वर्षों से अध्यक्ष व सदस्य के पद खाली हैं. राज्य सरकार ने संवैधानिक संस्थाओं को पंगु बना दिया है. इससे पूर्व बाबूलाल मरांडी का जिलाध्यक्ष श्रवण राय, सरोज सिंह, मानस प्रसून, विजय हांसदा, नित्यानंद आदि भाजपा नेताओं ने स्वागत किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version