Dhanbad News: दलित, पिछड़ों को निजी शैक्षणिक संस्थानों में मिले आरक्षण : केशव

धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को निरीक्षण भवन परिसर में ‘संविधान बचाओ रैली’ का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने संबोधित किया.

By ASHOK KUMAR | May 20, 2025 2:27 AM
feature

धनबाद.

धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से सोमवार को निरीक्षण भवन परिसर में ‘संविधान बचाओ रैली’ का आयोजन किया गया. इसमें राज्य भर से दिग्गज कांग्रेस नेताओं का जुटान हुआ. भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल हुए. मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने अपने संबोधन में कहा कि यूपीए सरकार में अनुच्छेद 15(5) बना था, लेकिन पिछले 11 साल से केंद्र की मोदी सरकार ने आज तक इसके लिए विधि निर्माण नहीं किया. ओबीसी, दलित, पिछड़ों व आदिवासियों को निजी शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण का लाभ मिले, इसके लिए अनुच्छेद 15 ( 5) को लागू करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना के लिए हम सब लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के निरंतर संघर्ष के लिए आभार व्यक्त करते है. ऑपरेशन सिंदूर में सेना के शौर्य की कांग्रेस पार्टी सराहना करती है.

जिलाध्यक्ष व टीम को दी बधाई

प्रदेश अध्यक्ष श्री कमलेश ने संविधान बचाओ रैली की सफलता के लिए जिलाध्यक्ष संतोष सिंह को बधाई दी. कहा कि जिलाध्यक्ष व उनकी टीम ने कम समय पर बेहतर आयोजन किया है. रैली में धनबाद जिला कांग्रेस के पर्यवेक्षक अशोक कुमार चौधरी, बृजेंद्र प्रसाद सिंह, अभिजीत राज, रवींद्र वर्मा, गजेंद्र सिंह, मदन महतो, शमशेर आलम, कुमार गौरव उर्फ सोनू, रामगोपाल भुवानिया, वैभव सिन्हा, मनोज यादव, शाहिदा कमर, सीता राणा, नवनीत नीरज, सुल्तान अहमद, रणधीर ठाकुर, योगेंद्र सिंह योगी, राजू दास, जहीर अंसारी, आशिफ रजा, आशीष सिन्हा, गोपाल चौधरी, मनोज कुमार हाड़ी, बीरेन्द्र पासवान, पूर्णेंदु सिंह, कालीचरण यादव, पंकज मिश्रा, राजेश्वर सिंह यादव, मंटू दास, डेविड सिंह, संतोष चौधरी, संतोष राय, देवेन्द्र कुमार, राजेश राम, गुड्डू खान, पप्पू कुमार पासवान, मृत्युंजय सिंह, गंगा बाल्मीकि, देवेंद्र पासवान, बमभोली सिंह आदि कांग्रेसी उपस्थित थे.

प्रजा के प्रति दिल्ली सरकार की मंशा ठीक नहीं : बंधु तिर्की

पूर्व मंत्री सह कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि दिल्ली सरकार की मंशा ठीक नहीं है. अभी देश में जो चुनाव हुए, उसमें भी 400 पार का नारा दिया था, लेकिन बहुमत नहीं मिला. संविधान को बचाने में कांग्रेस आगे है. पूर्व मंत्री प्रदीप बलमुचू ने कहा कि सरकार नीतिगत ढंग से संविधानिक संस्थाओं को कमजोर कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ काम कर रही है. पूर्व मंत्री सह कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक जनता के मुद्दों पर संघर्ष कर रही है. महंगाई, बेरोजगारी समेत हर मोर्चा पर कांग्रेस भाजपा सरकार को घेरेगी. इस सरकार ने देश में विकास के नाम पर जुमलेबाजी की है.

कामगारों के अधिकारों पर प्रहार कर रही भाजपा : अजय दुबे

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय कुमार दुबे ने कहा कि भाजपा सरकार ने मजदूर व कामगारों के अधिकारों पर लगातार प्रहार किया है. चाहे मनरेगा को कमजोर करना हो या श्रम कानून या मजदूर के अधिकारों पर हमला. ऐसे में सरदार पटेल के मार्ग का अनुसरण कर कांग्रेस संविधान बचाने समेत मौलिक अधिकारों तथा मजदूरों, कामगारों के हक की लड़ाई लड़ने को तैयार है. पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार संविधान के विपरीत काम कर रही है. जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने कहा कि केंद्र की सरकार आम नागरिकों के अधिकारों पर हमला कर रही है.

संविधान बचाने के लिए कांग्रेस आंदोलन को तैयार : मंत्री

झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस पार्टी किसी भी आंदोलन के लिए तैयार है. संविधान से छेड़छाड़ नहीं होने देंगे. यह आंदोलन ना सिर्फ जिला स्तर पर, बल्कि ब्लॉक व बूथ स्तर पर भी होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय सेना पर टिप्पणी करना ठीक नहीं है.

मंच पर नहीं बुलाने पर तोड़ी कुर्सी

कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली में अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष जाहिर अंसारी को मंच पर नहीं बुलाने पर उन्होंने विरोध किया. उनके समर्थन में झरिया नगर अध्यक्ष इंम्तियाज अंसारी ने भी विरोध शुरू कर दिया. दोनों कार्यक्रम छोड़कर जाने लगे. गुस्से में एक कुर्सी भी पटककर तोड़ दी. हालांकि बाद में जिलाध्यक्ष व पदाधिकारियों के मनाने पर मामला शांत हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version