Dhanbad News : शहीद बढ़न दास ईस्ट कतरास के प्रांगण में भुइयां समाज का बाघमारा प्रखंड एवं कतरास नगर अंचल स्तर पर कमेटी बनायी गयी. उसमें पुरानी कमेटी को भंग किया गया, बाघमारा प्रखंड से अध्यक्ष पद के लिए श्याम सुंदर भुइयां को बाघमारा का प्रखंड अध्यक्ष नियुक्त किया गया. प्रखंड कमेटी का भी विस्तार किया गया. उसमें बाघमारा प्रखंड के उपाध्यक्ष के पद पर गौतम ऋषि, शनिचर भुइयां, भोला भुइयां, कैलाश भुइयां, आज़ाद भुइयां, मनसा भुइयां, कार्यकारिणी सदस्य, राजेश कुमार भुइयां महामंत्री किस्मत कुमार, सचिव पद के लिए भोला भुइयां, अशोक भुइयां, रवि कुमार भुइयां, चीकू भुइयां, रोबिन भुइयां, संगठन सचिव लक्ष्मण भुइयां, उपेंद्र भुइयां, सूरज भुइयां, कोषाध्यक्ष उपेंद्र भुइंया बनाये गये. प्रखंड प्रभारी के रूप में राम लखन राम, बाघमारा प्रखंड के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष मुखिया अर्जुन भुइयां धनबाद जिलाध्यक्ष गणेश भुइयां, जिला महामंत्री इंद्रदेव भुईया, बलियापुर प्रखंड प्रभारी दिलीप भुइयां, विशिष्ट पदाधिकारी जुलूस राम, नदखुरकी मुखिया जीतन भुइयां आदि ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र दिया. अध्यक्षता जुलूस राम भुइयां ने की.
संबंधित खबर
और खबरें