अमन-चैन की दुआओं से गूंजे धनबाद के ईदगाह, एक-दूसरे से गले मिले और दी मुबारकबाद

Bakrid Mubarak: धनबाद में ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व हर्षोल्लास और अकीदत के साथ मना. जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद निजामुद्दीन ने नमाज अदा कराने के बाद पैगाम दिया. उन्होंने कहा कि कुर्बानी का त्योहार मनायें, अपने अंदर की गलत धारणा की भी कुर्बानी दें. परिवार, समाज, देश सुख शांति और खुशहाली के लिए दुआ करें.

By Mithilesh Jha | June 7, 2025 8:46 PM
an image

Bakrid Mubarak in Dhanbad: धनबाद जिले में बकरीद (ईद-उल-अजहा) का पर्व हर्षोल्लास और अकीदत के साथ मनाया गया. जगह-जगह मुस्लिम समुदाय के लोगों ने सामूहिक नमाज अदा कर अल्लाह से अमन-चैन और सलामती की दुआ की. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद दी. रेलवे ग्राउंड में बड़ी संख्या में मुस्लिम भाइयों ने बकरीद पर सामूहिक रूप से नमाज अदा करने के साथ ही मुल्क में अमन चैन की दुआ मांगी. जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद निजामुद्दीन ने नमाज अदा कराने के बाद पैगाम दिया.

अपने अंदर की गलत धारणा की भी कुर्बानी दें

उन्होंने कहा कि कुर्बानी का त्योहार मनायें, अपने अंदर की गलत धारणा की भी कुर्बानी दें. परिवार, समाज, देश सुख शांति और खुशहाली के लिए दुआ करें. नमाज अदा करने के बाद नमाजियों ने एक दूसरे को गले लगाकर ईद मुबारक कहा. लच्छा का लुत्फ उठाया. बकरीद इस्लामिक कैलेंडर के अखिरी महीने में आता है. पूरी दुनिया के मुस्लिम इस महीने सउदी अरब के मक्का शहर में हज के लिए जाते हैं. इस दिन प्यारी चीज की कुर्बानी दी जाती है, इसलिए इसे त्याग व बलिदान का पर्व कहा जाता है.

कोयलांचल के सभी ईदगाह-मस्जिदों में अदा की नमाज

ईदगाह मस्जिद नया बाजार में इमाम मोहम्मद आमीरूद्दीन ने तय समय पर नमाज अदा कराया. उन्होंने कहा कि कुर्बानी के इस त्योहार पर सभी सौहार्द से रहें. मन में आनेवाले गलत विचारों की कुर्बानी दें. कोयलांचल के सभी ईदगाह मस्जिदों में तय समय पर नमाज अदा की गयी. नमाज अदा करने के बाद कुर्बानी दी गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ बकरीद का त्योहार

बरवाअड्डा प्रतिनिधि के अनुसार, बरवाअड्डा क्षेत्र के मुर्राडीह, चरक पत्थर, संभारी, सिमलाटांड, कांसीटांड, सुसनीलेवा, कुर्मीडीह, नावाडीह, कुलबेड़ा, करमागोड़ा, कल्याणपुर, नवाटांड़, मयुरनचना, मरिचो, पंजनिया, मिल्लत नगर, मोर्चाटांड़, सुसनीलेवा आदि गांवों में बकरीद त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. चरक पत्थर ईदगाह में मौलाना नसीमुद्दीन, मौलाना अबुल रशीद, मौलाना हबीब, कारी नाजीर, हाफिज सद्दाम ने बकरीद की नमाज अदा करायी.

इसे भी पढ़ें

ईद उल अजहा पर मस्जिद और ईदगाहों में उमड़ी अकीदतमंदों की भीड़, मांगी अमन-चैन व तरक्की की दुआ

इचा खरकई बांध परियोजना का विरोध तेज, ग्रामीण बोले- आदिवासियों के अस्तित्व व जमीन पर हमला कर रही सरकार

Nowcast Weather Warning: अगले 3 घंटे में झारखंड के इन 6 जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी वर्षा, IMD का अलर्ट

Kal Ka Mausam: बढ़ रहा है तापमान, गर्मी होगी प्रचंड, जानें झारखंड में कैसा रहेगा कल का मौसम

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version