Dhanbad News: शेख कलीम, बलियापुर. शिलान्यास का पत्थर लगने के 17 साल बाद भी बलियापुर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नहीं बन पाया है. 3.87 करोड़ रुपये की लागत से भवन का निर्माण होना है. दो करोड़ रुपये से अधिक खर्च हो चुके हैं. भवन आज भी अधूरा पड़ा है. मोटी रकम खर्च होने के बाद आधा-अधूरा भवन नशेड़ियों एवं जुआरियों का अड्डा बन गया है. धीरे-धीरे भवन खंडहर में तब्दील होता जा रहा है. बताते चलें कि ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल द्वारा करीब तीन करोड़ 87 लाख रुपये की लागत से लालाडीह गांव में 30 बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जा रहा था. शिलान्यास वर्ष 2008 में हुआ था. निर्माणाधीन अस्पताल भवन की चहारदीवारी गिर गयी है. परिसर मवेशियों के साथ नशेड़ियों, जुआरियों का अड्डा बन चुका है. भवन निर्माण करनेवाले ठेकेदारों के अनुसार, शिलान्यास के बाद लगभग दो करोड़ रुपये आवंटित किये गये थे. इससे तेजी से भवन निर्माण शुरू हुआ. बाद में स्वास्थ्य विभाग ने निर्माण के लिए राशि नहीं दी. अधिकारी आते रहे, जाते रहे, लेकिन किसी ने दिलचस्पी नहीं दिखायी.
संबंधित खबर
और खबरें