Dhanbad News : एसएनएमएमसीएच की एसआइसीयू में लगे इन्वर्टर की बैट्री खराब, मोबाइल की रोशनी में हो रहा है मरीजों का इलाज

हाल-ए-एसएनएमएमसीएच : शनिवार को दिन में बिजली कटने के बाद एक घंटे तक अंधेरे में हुआ भर्ती मरीजों का इलाज

By NARENDRA KUMAR SINGH | March 30, 2025 1:44 AM
an image

राज्य के तीसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) की इमरजेंसी में संचालित सर्जिकल आइसीयू का हाल बुरा है. यहां मोबाइल की रोशनी में मरीजों का इलाज किया जा रहा है. दरअसल, दो दिन से एसआइसीयू में लगे इनवर्टर की बैट्री खराब है. बिजली कटने से दोनों एसआइसीयू में अंधेरा पसर जा रहा है. शनिवार को दिन के लगभग 11 बजे पावर कट हो गया. लगभग एक घंटे बाद बिजली लौटी. सुबह से लेकर शाम तक यही स्थिति बनी रही. बिजली कटने पर एसआइसीयू में अंधेरा पसर जा रहा था. हालांकि, शाम को बिजली कटने पर जेनरेटर से एसआइसीयू में बिजली आपूर्ति की गयी. एसएनएमएमसीएच प्रबंधन के अनुसार उन्हें बैट्री के खराब होने की जानकारी है. अस्पताल में बहाल इलेक्ट्रिशियन को मरम्मत का निर्देश दिया गया है.

अंधेरा देख बिना इलाज किये लौटे कई चिकित्सक :

शाम को जेनरेटर चलाने का निर्देश :

बता दें कि एसआइसीयू में बिजली कटने के उपरांत इलेक्ट्रिक सप्लाई व्यवस्था सुचारू रखने के लिए जेनरेटर की सुविधा है. वर्तमान में इमरजेंसी के एसआइसीयू समेत महिला व पुरुष वार्ड में इन्वर्टर व बैट्री की सुविधा उपलब्ध है. इस वजह से शाम के वक्त बिजली कटने पर जेनरेटर चलाने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन द्वारा जारी किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version