बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के एडमिशन सेल ने सोमवार को स्नातक सत्र 2025-28/29 के लिए सभी अंगीभूत 13 कॉलेजों और एक अल्पसंख्यक कॉलेज की प्रथम मेरिट सूची जारी कर दी है. यूजी रेगुलर व वोकेशनल कोर्सेज के लिए जारी की गयी इस मेरिट सूची में जिन विषयों में सीट से अधिक आवेदन आये थे, उनके लिए कटऑफ सूची जारी की गयी है. अन्य विषयों में सभी वैध आवेदकों को मेरिट लिस्ट में स्थान दिया गया है. धनबाद के प्रतिष्ठित पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में इस वर्ष भी दाखिले को लेकर सबसे अधिक मारा-मारी देखी जा रही है. यहां बीएससी के केमिस्ट्री विषय में ओपन कैटेगरी का कटऑफ 93 प्रतिशत रहा है. यह विश्वविद्यालय क्षेत्र में सर्वाधिक है. वहीं जूलॉजी में 92.7 और मैथ में 89 प्रतिशत कटऑफ तय किया गया है. कॉमर्स में 84.46, फिजिक्स में 84, इंग्लिश में 85.49, हिंदी व हिस्ट्री दोनों में 78.28 कटऑफ तय किया गया है. पीके रॉय में कुल 11 विषयों (जिसमें तीन वोकेशनल कोर्स शामिल हैं) में सीट से अधिक आवेदन होने के कारण कटऑफ के आधार पर मेरिट सूची तैयार की गयी. अन्य विषयों में सभी वैध आवेदकों को चयनित किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें