Dhanbad News : यूजी में नामांकन के लिए बीबीएमकेयू ने जारी की प्रथम मेरिट लिस्ट

पीके राय कॉलेज में कमेस्ट्री के लिए सबसे अधिक 93 प्रतिशत है कटऑफ, एसएसएलएनटी, आरएस मोर व बीएस सिटी कॉलेज में भी कई विषयों में जबरदस्त प्रतिस्पर्धा

By NARENDRA KUMAR SINGH | July 15, 2025 1:17 AM
an image

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) के एडमिशन सेल ने सोमवार को स्नातक सत्र 2025-28/29 के लिए सभी अंगीभूत 13 कॉलेजों और एक अल्पसंख्यक कॉलेज की प्रथम मेरिट सूची जारी कर दी है. यूजी रेगुलर व वोकेशनल कोर्सेज के लिए जारी की गयी इस मेरिट सूची में जिन विषयों में सीट से अधिक आवेदन आये थे, उनके लिए कटऑफ सूची जारी की गयी है. अन्य विषयों में सभी वैध आवेदकों को मेरिट लिस्ट में स्थान दिया गया है. धनबाद के प्रतिष्ठित पीके रॉय मेमोरियल कॉलेज में इस वर्ष भी दाखिले को लेकर सबसे अधिक मारा-मारी देखी जा रही है. यहां बीएससी के केमिस्ट्री विषय में ओपन कैटेगरी का कटऑफ 93 प्रतिशत रहा है. यह विश्वविद्यालय क्षेत्र में सर्वाधिक है. वहीं जूलॉजी में 92.7 और मैथ में 89 प्रतिशत कटऑफ तय किया गया है. कॉमर्स में 84.46, फिजिक्स में 84, इंग्लिश में 85.49, हिंदी व हिस्ट्री दोनों में 78.28 कटऑफ तय किया गया है. पीके रॉय में कुल 11 विषयों (जिसमें तीन वोकेशनल कोर्स शामिल हैं) में सीट से अधिक आवेदन होने के कारण कटऑफ के आधार पर मेरिट सूची तैयार की गयी. अन्य विषयों में सभी वैध आवेदकों को चयनित किया गया है.

एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में जूलॉजी का कटऑफ 86 प्रतिशत :

आरएस मोर कॉलेज में भूगोल में सबसे अधिक 88.58 प्रतिशत :

बीएस सिटी कॉलेज बोकारो में इंग्लिश 86.12 प्रतिशत कटऑफ :

नामांकन प्रक्रिया से जुड़ी अहम तिथियां

15 से 28 जुलाई 2025 :

30 जुलाई 2025 :

30 जुलाई तक :

3 अगस्त 2025 :

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version