Dhanbad News: पूर्वी क्षेत्र युवा महोत्सव में बीबीएमकेयू की टीम तीसरे स्थान पर

कोलकाता के सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय में आयोजित पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में बीबीएमकेयू की टीमचार इवेंट में प्रथम और तीन इवेंट में दूसरे स्थान पर रही.

By Prabhat Khabar News Desk | January 13, 2025 6:17 AM
an image

धनबाद.

कोलकाता के न्यू टाउन स्थित सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय में आयोजित 38वें पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय (बीबीएमकेयू) की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया गया. बीबीएमकेयू की टीम को तीसरा स्थान मिला है. विश्वविद्यालय की टीम माइम, समूह गान (इंडियन), कोलाज और वेस्टर्न इंस्ट्रुमेंटल सोलो में अव्वल रही. इन चारों प्रतिस्पर्धाओं में मिली जीत के कारण अब बीबीएमकेयू की टीम इन चारों इवेंट में राष्ट्रीय स्तर पर मार्च में होने वाली महोत्सव में शामिल होंगी.

27 प्रतिस्पर्धाओं में लिया भाग

युवा महोत्सव में बीबीएमकेयू की टीम ने 27 प्रतिस्पर्धाओं में भाग लिया. इसमें से चार प्रतिस्पर्धाओं में टीम ने पहले स्थान पर रही. वहीं तीन में दूसरे स्थान पर, तीन में चौथे स्थान पर और तीन स्पर्धाओं में पांचवें स्थान पर रही. हालांकि 14 इवेंट्स में टीम टॉप फाइव में जगह नहीं बना सकी.

इन प्रतियोगिताओं में जीते पुरस्कार

द्वितीय स्थान : कार्टूनिंग, भाषण (एलोक्यूशन), एकांकी नाटक.

पांचवां स्थान : फोक ऑर्केस्ट्रा, स्किट, इंस्टालेशन.

राष्ट्रीय युवा महोत्सव की तैयारी के लिए मिलेंगी सभी सुविधाएं

होगा जोरदार स्वागत

पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में बीबीएमकेयू की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. महोत्सव में तीसरा स्थान प्राप्त कर टीम ने अपनी क्षमता साबित की है. उनसे ऐसे प्रदर्शन की अपेक्षा थी. टीम के लौटने पर विवि में जोरदार स्वागत किया जायेगा. : डॉ पुष्पा कुमारी, डीएसडब्ल्यू

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version