Dhanbad News : पहली बार 44.43 करोड़ का लाभांश देने के साथ बीसीसीएल ने किया 1100 करोड़ का पूंजीगत व्यय
बीसीसीएल: वित्तीय वर्ष 2024-25 में हासिल की कई नई उपलब्धियां, उत्पादन का अब तक का दूसरा सर्वाधिक रिकॉर्ड बनाया
By NARENDRA KUMAR SINGH | April 2, 2025 1:49 AM
बीसीसीएल ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में कई उपलब्धियां हासिल की है. कंपनी ने कोयला उत्पादन, वित्तीय सफलता, स्थिरता और सामाजिक उत्तरदायित्व में नये कीर्तिमान स्थापित किया है. मंगलवार को बीसीसीएल प्रबंधन ने प्रेस बयान जारी कर बताया कि कोयला उत्पादन में बीसीसीएल ने 40.50 मिलियन टन का उत्पादन दर्ज किया, जो अब तक का दूसरा सर्वाधिक रिकॉर्ड है. कंपनी ने अपने कोयला उत्पादन में 4.99 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. इसके अतिरिक्त, कंपनी ने ओवरबर्डन (ओबी) रिमूवल में भी रिकॉर्ड बनाया, जो 181.30 मिलियन क्यूबिक मीटर तक पहुंच गया. भूमिगत कोयला उत्पादन में 49% की वृद्धि दर्ज की गयी. 16 नई खदानों की पहचान की गयी, इनमें से 7 मिलियन टन क्षमता वाली खदानों को आवंटित किया गया. वित्तीय वर्ष की उपलब्धियां बताते हुए बीसीसीएल प्रबंधन ने बताया कि इस वर्ष कंपनी ने 5 अगस्त, 2024 को अपने पहले लाभांश के रूप में 44.43 करोड़ रुपये कोल इंडिया को दिया. जबकि 18.01 करोड़ रुपये की स्क्रैप बिक्री के साथ अब तक की सबसे अधिक आय अर्जित की. इसके अलावा कंपनी ने 104 करोड़ का आयकर रिफंड प्राप्त किया, जबकि 406 करोड़ रुपये का आयकर चुकाया है. बीसीसीएल ने 1,100 करोड़ का पूंजीगत व्यय किया, जो लक्ष्य से 10% अधिक था. इतना ही नहीं बीसीसीएल ने स्थिरता और नेट जीरो प्रतिबद्धता में भी महत्वपूर्ण प्रगति की है. कंपनी ने 4.088 मेगावाट की रूफटॉप सौर ऊर्जा चालू करने के लिए समझौते किए है. साथ ही कंपनी के कार्यालयीन परिवहन में इलेक्ट्रिक वाहनों को शामिल कर प्रतिमाह 2.50 लाख की ईंधन की बचत सुनिश्चित की है. इसके अलावा वाशरी उप-उत्पादों के निपटान में भी उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है. साथ ही 25 वर्षों के लिए दुग्धा वाशरी को 762 करोड़ में पट्टे पर दिया. इसके अलावा 15% की वृद्धि के साथ कच्चे कोयले की फीडिंग 56 लाख टन तक पहुंच गयी है.
डिजिटल परिवर्तन से कार्यों में दक्षता व पारदर्शिता बढ़ी :
प्रशिक्षण प्रदान कर 200 युवाओं को रोजगार से जोड़ा :
बीसीसीएल ने सीएसआर कार्यक्रमों के तहत 21.89 करोड़ रुपये खर्च किए. कंपनी ने युवाओं को रोजगार और समुदाय का सशक्तिकरण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है. बीसीसीएल ने 200 परियोजना प्रभावित व्यक्तियों (पीएपी) से संबंधित युवाओं को सिपेट के माध्यम से पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग में प्रशिक्षण दिलवाया है. जिनमें से सभी को रोजगार मिला. इसके अलावा 79 स्कूलों में स्मार्ट कक्षाएं व आइसीटी लैब स्थापित की गईं. साथ ही 5 स्कूलों में व्यावहारिक शिक्षा का कार्यक्रम भी चलाया गया.
उत्पादन में एक बिलियन टन का आंकड़ा पार :
कोल इंडिया भले ही दूसरी बार अपने वार्षिक उत्पादन लक्ष्य से पिछड़ गयी है. परंतु कोयला मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2024-25 में एक बिलियन टन कोयला उत्पादन का आंकड़ा पार कर एक नया आयाम स्थापित कर लिया है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में देश में कुल 1041.74 मिलियन टन कोयले का उत्पादन हुआ है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 4.99 प्रतिशत की वृद्धि को दर्शाता है. वाणिज्यिक, कैप्टिव और अन्य संस्थाओं ने भी 197.50 मीट्रिक टन का शानदार कोयला उत्पादन दर्ज किया है, जो पिछले वर्ष की तुलना में 28.11 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. इसी तरह, कोयला ढुलाई में भी उल्लेखनीय प्रगति हुई है, वित्त वर्ष 2024-25 में संचयी कोयला ढुलाई भी एक बिलियन टन का आंकड़ा पार कर गयी है, जो वित्त वर्ष 2023-24 में 973.01 मीट्रिक टन की तुलना में 1024.99 मीट्रिक टन तक पहुंच गया है, जो 5.34 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है. वाणिज्यिक, कैप्टिव और अन्य संस्थाओं से डिस्पैच में भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी गयी, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 31.39 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 196.83 मीट्रिक टन (अनंतिम) तक पहुंच गया, जो 149.81 मीट्रिक टन दर्ज किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .