वायु गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए गुरुवार को नगर निगम कार्यालय में नगर स्तरीय कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने की. उन्होंने भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) को निर्देश दिया कि कोयला की ढुलाई तिरपाल से ढककर की जाये और खनन स्थलों पर नियमित जल छिड़काव हो. साथ ही फॉग कैनन की तैनाती अनिवार्य हो. उन्होंने सभी खनन वाहनों की प्रदूषण जांच रिपोर्ट (पीयूसी) 30 दिनों के भीतर उपलब्ध कराने को कहा. राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत चल रही गतिविधियों की समीक्षा करते हुए सभी विभागों से समन्वित, संयुक्त और वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान किया. बैठक में एसडीओ, डीटीओ, डीएसपी ट्रैफिक, प्रो सुरेश पांडियन (आइआइटी-आइएसएम), जिला खनन पदाधिकारी, वन विभाग, जेएसपीसीबी, आरसीडी, बीसीसीएल, असार, अन्य तकनीकी विशेषज्ञों और विभागीय प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
संबंधित खबर
और खबरें