Dhanbad News : एमओसीपी ऑफिसर्स कॉलोनी के बगल में सात नंबर ब्लॉक में रहने वाले बीसीसीएल कर्मी श्याम सुंदर मोदी (45 वर्ष) ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. वह लोदना क्षेत्र की एटीएसटी परियोजना में इलेक्ट्रिकल हेल्पर के पद पर कार्यरत थे. बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर में छोटा लड़का सोनू स्कूल से आया और पिता के बारे में पूछा, तो मां सुनीता देवी ने बताया कि वह नीचे दूसरे रूम में हैं. सोनू नीचे रूम में पहुंचा, तो पिता को रस्सी के फंदे से लटका हुआ पाया. वह तुरंत अपनी मां को बुला लाया. लोगों की मदद से श्याम सुंदर मोदी को नीचे उतारा गया और आनन-फानन में सेंट्रल अस्पताल सरायढेला ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की सूचना मिलते ही तिसरा थाना के एसआइ बीडी सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक की 15 वर्षीया पुत्री से पूछताछ की. पुत्री ने बताया कि वह घर के ऊपर के कमरे में थी. कैसे क्या हुआ, मुझे कुछ पता नहीं है. वहीं घटना को लेकर लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. मृतक की बड़ी लड़की की शादी कुछ माह पहले हुई थीं. सूचना पर लड़की के ससुराल वाले भी पहुंच गये.
संबंधित खबर
और खबरें