Dhanbad News : कोयला मंत्री से संवाद करेंगे बीसीसीएल के कर्मयोगी देव वर्मा‘कोयला मंत्री संवाद सत्र -2025’ के लिए देशभर से चुने गये शीर्ष 20 अधिकारियों में मिला स्थानफोटो -वरीय संवाददाता, धनबाद. बीसीसीएल के सीनियर मैनेजर देव कुमार वर्मा को कोयला मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाले ‘कोयला मंत्री संवाद सत्र -2025’ के लिए देशभर से चुने गये शीर्ष 20 अधिकारियों में स्थान मिला है. यह संवाद सत्र छह अगस्त को नयी दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में होगा. इसमें केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी स्वयं उपस्थित रहेंगे. देव वर्मा, बीसीसीएल की ओर से एकमात्र चयनित अधिकारी हैं, जिन्हें इस राष्ट्रीय स्तर के मंच पर संवाद का अवसर मिल रहा है. यह चयन न केवल बीसीसीएल के लिए, बल्कि पूरे धनबाद कोयला क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. गौरतलब हो कि देव वर्मा ने ई-शिक्षा और क्षमता निर्माण के क्षेत्र में 1373 प्रशिक्षण मॉड्यूल पूरे किए हैं और 1286.28 घंटे का अध्ययन समय दर्ज किया है. उनके इस अनुशासित और समर्पित प्रयास को मान्यता देते हुए उन्हें इस संवाद सत्र के लिए नामित किया गया है. इस मंच पर अधिकारी नीतिगत सुझाव, कार्य अनुभव और सुधारात्मक उपायों पर चर्चा करेंगे. यह सत्र कार्मिक विकास, नवाचार और पारदर्शिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. इस उपलब्धि पर श्री वर्मा ने कहा कि यह मेरे लिए अत्यंत गर्व का क्षण है. मेरा प्रयास रहेगा कि मैं बीसीसीएल, धनबाद और अपने समस्त कर्मयोगी साथियों का सकारात्मक प्रतिनिधित्व कर सकूं.

‘कोयला मंत्री संवाद सत्र -2025’ के लिए देशभर से चुने गये शीर्ष 20 अधिकारियों में मिला स्थान

By NARENDRA KUMAR SINGH | August 1, 2025 2:17 AM
an image

बीसीसीएल के सीनियर मैनेजर देव कुमार वर्मा को कोयला मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाले ‘कोयला मंत्री संवाद सत्र -2025’ के लिए देशभर से चुने गये शीर्ष 20 अधिकारियों में स्थान मिला है. यह संवाद सत्र छह अगस्त को नयी दिल्ली स्थित शास्त्री भवन में होगा. इसमें केंद्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी स्वयं उपस्थित रहेंगे. देव वर्मा, बीसीसीएल की ओर से एकमात्र चयनित अधिकारी हैं, जिन्हें इस राष्ट्रीय स्तर के मंच पर संवाद का अवसर मिल रहा है. यह चयन न केवल बीसीसीएल के लिए, बल्कि पूरे धनबाद कोयला क्षेत्र के लिए गर्व की बात है. गौरतलब हो कि देव वर्मा ने ई-शिक्षा और क्षमता निर्माण के क्षेत्र में 1373 प्रशिक्षण मॉड्यूल पूरे किए हैं और 1286.28 घंटे का अध्ययन समय दर्ज किया है. उनके इस अनुशासित और समर्पित प्रयास को मान्यता देते हुए उन्हें इस संवाद सत्र के लिए नामित किया गया है. इस मंच पर अधिकारी नीतिगत सुझाव, कार्य अनुभव और सुधारात्मक उपायों पर चर्चा करेंगे. यह सत्र कार्मिक विकास, नवाचार और पारदर्शिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है. इस उपलब्धि पर श्री वर्मा ने कहा कि यह मेरे लिए अत्यंत गर्व का क्षण है. मेरा प्रयास रहेगा कि मैं बीसीसीएल, धनबाद और अपने समस्त कर्मयोगी साथियों का सकारात्मक प्रतिनिधित्व कर सकूं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version