Dhanbad News : बीसीसीएल महेशपुर कोलियरी कार्यालय में बीसीकेयू की ओर से मजदूरों की समस्याओं को लेकर प्रबंधन से वार्ता की गयी. यूनियन ने 11 सूत्री मांगों को लेकर अपनी बात रखी. यूनियन के क्षेत्रीय सचिव शेख रहीम ने प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि मजदूरों को जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है. वार्ता के दौरान प्रबंधन की ओर से सभी मांगों पर सकारात्मक पहल का आश्वासन दिया गया. बैठक में पीओ विजय कुमार, प्रबंधक नारायण हांसदा, कार्मिक प्रबंधक आदित्य कुमार व यूनियन की ओर से मो. तजम्मुल, संजय चौहान, जयनाथ साव, हलीम अंसारी, पवन केवट, राम समुज हरिजन, हीरा लाल महतो, लखन दास, राजेश कुमार महतो, कृष्णा बेलदार, कृष्णा भुइयां आदि थे.
संबंधित खबर
और खबरें