Dhanbad News: पूजा-अर्चना कर बंगाली समुदाय ने की नववर्ष की शुरुआत
पोयला बोइशाख पर कोयलांचल के बंगाली समुदाय के लोगों ने पूजा अर्चना कर बांग्ला नववर्ष का स्वागत किया. इस अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में भीड़ रही. वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गये.
By ASHOK KUMAR | April 16, 2025 1:55 AM
धनबाद.
पोयला बोइशाख पर मंगलवार को कोयलांचल के बंगाली समुदाय के लोगों ने पूजा अर्चना कर बांग्ला नववर्ष का स्वागत किया. इस अवसर पर सुबह से ही मंदिरों में भीड़ रही. इसके बाद नये कपड़े पहनकर लोगों ने एक-दूसरे से मुलाकात की और नये साल की शुभकामनाएं दी. फोन पर भी शुभकामनाएं देने का तांता लगा रहा. वहीं बंगाली समुदाय के घरों में रवींद्र संगी एशो हे बोइशाख एशो एशो हे…गूंज उठा. लोगों ने अपने घरों में रंगोली बनायी और आम के पल्लव से मुख्य द्वार को सजाया गया. इसके बाद पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाया.
मंदिरों में उमड़ी भीड़
पोयला बोइशाख पर पूजा अर्चना के लिए दुर्गा मंदिर, हरि मंदिर, आद्या काली मंदिर कोयला नगर, नेपाल काली मंदिर जेसी मल्लिक रोड में भारी भीड़ उमड़ी. इसके अलावा प्रतिष्ठानों में मां लक्ष्मी व गणेश की पूजा की गयी. कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमाें का आयोजन किया गया.
दुर्गा मंदिर में बांग्ला नववर्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
बंगला नववर्ष पर लिंडसे क्लब में सांस्कृतिक संध्या
लिंडसे क्लब व लाइब्रेरी में बंगला नववर्ष पर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया. इसमें लोगों ने नृत्य, गीत के साथ कविताओं की प्रस्तुति दी. जिले के वरिष्ठ, युवा व बाल कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया. कार्यक्रम में छह अप्रैल को आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया. आयोजन को सफल बनाने के लिए क्लब के सभी सदस्यों का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .