Dhanbad News : नो कोस्ट लो कोस्ट में बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों का होगा चयन
बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों को मिलेगी विशेष सुविधा
By NARENDRA KUMAR SINGH | June 24, 2025 12:58 AM
जिले के स्कूलों के लिए “नो कॉस्ट लो कॉस्ट ” (कम लागत/बिना लागत) की शुरुआत होगी. बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों का चयन किया जायेगा. इसका उद्देश्य है उन स्कूलों को प्राथमिकता देना, जो बिना या कम लागत में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं, ताकि उच्च लागत वाली आवश्यकताओं के लिए उनका चयन किया जा सके. इसके लिए उपायुक्त आदित्य रंजन ने सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा, जिला शिक्षा अधीक्षक आयुष झा, एडीपीओ आशीष कुमार, डीएमएफटी टीम लीडर शैलेश तिवारी समेत अन्य के साथ बैठक की. यह चयन प्रक्रिया शिक्षा मंत्रालय की एक योजना का हिस्सा है, इसका उद्देश्य स्कूलों को अपग्रेड करना है.
स्कूलों को मिलेगा लाभ :
100 अंकों पर होगी रैंकिंग : योजना के तहत 100 अंकों पर स्कूलों की रैंकिंग की जायेगी. बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों का चयन कर वहां जरूरी व्यवस्था करायी जायेगी. जुलाई के पहले सप्ताह में शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
जर्जर विद्यालय भवनों की प्राथमिकता के आधार पर होगी मरम्मत :
लाइब्रेरी का हो निर्माण :
उन्होंने कहा कि जल्द ही विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों के लिए भी लाइब्रेरी का निर्माण कराया जायेगा. वहीं मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा में जिला में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .