Dhanbad News : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भाजयुमो ने निकाली तिरंगा यात्रा

आतंक के अंधकार पर विजय का प्रकाश बनकर लहरायेगा तिरंगा

By MANOJ KUMAR | May 22, 2025 1:58 AM
an image

Dhanbad News : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय जनता युवा मोर्चा व धनबाद सदर भाजपा मंडल ने संयुक्त रूप से बुधवार को सेंट्रल स्कूल सरायढेला थाना मोड़ से बिग बाजार तक तिरंगा यात्रा निकाली गयी. नेतृत्व कर रहे जिला महामंत्री मानस प्रसून ने कहा कि हमारा तिरंगा हर बार आतंक के अंधकार पर विजय का प्रकाश बनकर लहरायेगा. ऑपरेशन सिंदूर उन वीरों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने भारत माता की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान दिया है. वहीं संजीव अग्रवाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर एक स्पष्ट संदेश है कि भारत अब केवल सहन नहीं, बल्कि पलटवार भी करता है. युवा मोर्चा के अध्यक्ष नित्यानंद मंडल ने कहा कि देश के वीर जवानों की बहादुरी को सम्मान देने के लिए तिरंगा यात्रा निकाली गयी है. आज हर युवा के दिल में देशभक्ति की ज्वाला धधक रही है. मौके पर मुकेश पांडे, राजाराम दत्ता, रीता यादव, शुभम बनर्जी, तमाल राय, दीपक सिंह, राजू मालाकार, अरविंद सिंह, अनुपम शरण, बसंती सिंह, विशाल सिन्हा, जीत सोनी, नरेंद्र सिंह, धीरज तिवारी, विशाल मुखर्जी, जवाहर पांडे, अजय सिंह, श्रवण सिंह, जितेंद्र मालाकार, विकास साव, रंजीत चौबे, मोती महतो, अजय महतो, प्रमोद मंडल समेत दर्जनों भाजयुमो के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां धनबाद न्यूज़ (Dhanbad News) , धनबाद हिंदी समाचार (Dhanbad News in Hindi), ताज़ा धनबाद समाचार (Latest Dhanbad Samachar), धनबाद पॉलिटिक्स न्यूज़ (Dhanbad Politics News), धनबाद एजुकेशन न्यूज़ (Dhanbad Education News), धनबाद मौसम न्यूज़ (Dhanbad Weather News) और धनबाद क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version